Madmaheshwar heli rescue , मदमहेश्वर घाटी में पुल बहने से फंसे यात्रियों का हैलीकॉप्टर से रेस्क्यू जारी 68 यात्री निकाले गए।
Madmaheshwar heli rescue , Rescue operations are underway by helicopter of passengers stranded due to bridge washing away in Madmaheshwar valley. 68 passengers have been rescued.
Madmaheshwar heli rescue , उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग क्षेत्र में देर रात हुई मूसलाधार बारिश से मदमहेश्वर घाटी में ग्राम गौंडार के बणतोली स्थान पर पैदल मार्ग को जोड़ने वाला पुल बह गया।

घटना से पूर्व बडी संख्या में यात्री मद्महेश्वर क्षेत्र में यात्रा पर थे जो पुल टूट कर बाढ में
बहने के कारण सम्पर्क मार्ग न रहने से वहीं पर फंस गये थे।, Madmaheshwar heli rescue ,
आज सुबह घटना की सूचना के उपरान्त पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुँची, जिनके द्वारा यहां पहुंचे लोगों को हैली रेस्क्यू द्वारा सुरक्षित निकालने का कार्य अभी जारी है।

मदमहेश्वर धाम से तकरीबन 6-7 कि.मी. नीचे नानू नामक स्थान पर एक अस्थायी हेलीपैड तैयार किया गया है जहां से हैलीकॉप्टर द्वारा यात्रियों को रांसी गांव तक छोड़ा जा रहा है।Madmaheshwar heli rescue ,
यहां से वापसी का सफर सड़क मार्ग से किया जा रहा है।
यहां से अब तक कुल 68 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।Madmaheshwar heli rescue