Makar Sankranti,परम्परागत रूप से 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाने वालों ने आज किया गंगा।
Makar Sankranti,Traditionally, those celebrating Makar Sankranti on 14th January visited Ganga today.
वैदिक काल चक्र, ज्योतिषय गणना के अनुसार कल उदयातिथि में होगी संक्रांति,स्नान की सरकारी छुट्टी 15 को
मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर जगमग हुई धर्मनगरी, पुलिस ने की
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर ड्यूटी पर उपस्थित हरिद्वार पुलिस व प्रशासन के साझा प्रयास से आयोजित किया गया दीपोत्सव कार्यक्रम
Makar Sankranti,मकरसंक्रांति के पर्व पर आज बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पर दिन भर पवित्र गंगा में डुबकी लगाई, हालांकि वैदिक कालचक्र के अनुसार मकरसंक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी सरकारी छुट्टी की घोषणा भी 15 जनवरी को की गई है, लेकिन परम्परागत रूप से 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाने वालों ने आज भी पर्व मनाया।
Makar Sankranti, मकर संक्रांति के अवसर पर शहर में जगह-जगह धार्मिक आयोजन किए गए।
दिन भर हवन, यज्ञ,पूजा पाठ और लंगर प्रशाद का आयोजन भी किया गया।
Makar Sankranti, मकर संक्रांति के पावन पर्व पर ड्यूटी हेतु उपस्थित हरिद्वार पुलिस व प्रशासन के साझा प्रयास से आयोजित किया गया दीपोत्सव कार्यक्रमMakar Sankranti, 14जनवरी को मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर ड्यूटी पर उपस्थित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा हरकी पैड़ी क्षेत्रांतर्गत दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में एसपी सिटी सहित हरिद्वार पुलिस व शासन प्रशासन के लगभग 700 लोगों के साथ आसपास मौजूद गंगा सभा के लोगों व आमजन द्वारा भी दीप प्रज्ज्वलित कर देश में सुख समृद्धि, विकास एवं निष्क्रिय ऊर्जा को सक्रिय करने हेतु प्रार्थना की। देखें पूरा विडियो 👇 सबस्क्राइब करें लाईक भी ,🙏करें हर-हर गंगे