Saints of Haridwar,हरिद्वार के संतों ने अयोध्या में चलाया सफाई अभियान।
Saints of Haridwar, launched cleanliness campaign in Ayodhya.
Saints of Haridwar, श्रीमहंत हरि गिरि, श्रीमहंत प्रेम गिरि व श्रीमहंत नारायण गिरि के नेतृत्व में संतों ने अयोध्या में नागेश्वर मंदिर, श्रीराम पौढी समेत सभी मंदिरों व घाटों की सफाई की
अयोध्या, श्री राम जन्मभूमि मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंदिरों में सफाई अभियान चलाने का आहवान किया है Saints of Haridwar
उनके आहवान पर जूना अखाड़े ने अयोध्या के सभी मंदिरों में सफाई अभियान शुरू किया है, सफाई अभियान जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के नेतृत्व में जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के नेतृत्व में नागेश्वर मंदिर से शुरू किया गया,Saints of Haridwar,
श्रीराम पौढी के साथ सभी घाटों व गलियों में भी सफाई अभियान चलाया गया, जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने कहा कि यह हम सभी का परम सौभाग्य है कि हम सभी के रोम-रोम में बसने वाले भगवान राम 22 जनवरी को रामजन्म भूमि पर बने भव्य राम मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। उनके स्वागत के लिए हमें कध-कण को रामनाम से चमकाना है, उासे राममय बनाना है।
जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज ने कहा कि 500 वर्ष के बाद हमारे राम आ रहे हैं और हमें स्वागत इस प्रकार करना है कि सदियों तक उसे याद रखा जाए। श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि शबरी रोजाना भगवान राम के स्वागत के लिए मार्ग की सफाई करती थी।
आज जब 500 वर्ष के बाद रामलला भव्य राम मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं तो हर भक्त शबरी बनकर उनका स्वागत करने के लिए तैयार है। भगवान राम के स्वागत के लिए सफाई करके वहीं अहसास हो रहा है, जो अहसास शबरी को भगवान राम क आगमन पर हुआ था।
हम सभी बहुत ही भाग्यशाली है कि भगवान राम ने हमें अपने स्वागत करने का अवसर प्रदान किया है। महामंडलेश्वर विरेंद्रानंद गिरि महाराज, महामंडलेवर पवित्रानंद गिरि, महामंडलेश्वर महेंद्रानंद गिरि महाराज, श्रीमहंत मनोहर गिरि, मेयर गिरीश त्रिपाठी, पार्षद पवन शुक्ला महंत धर्मदास गिरि, महंत आशुतोष गिरि, सचिव शैलेंद्र गिरि, महेश पुरी, निर्वाण मंत्री शैलजा गिरि, महंत अवधेश गिरि कानपुर, महंत शनि भारती, महंत दिनेश गिरि,पत्रकार गोपाल रावत, अंशुमान डोगरा दिल्ली, संजय, अजय आदि ने भी सफाई अभियान में भाग लिया Saints of Haridwar