Mansa Devi Temple Road, मनसा देवी मंदिर मार्ग पुनर्निर्माण को भारत सरकार से 156.48 लाख की धनराशि स्वीकृत।
Mansa Devi Temple Road, An amount of Rs 156.48 lakh has been approved by the Government of India for the reconstruction of Mansa Devi Temple Road.
राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड से मिली अनुमति, पैदल पहाड़ी मार्ग का पुनर्निर्माण कार्य शुरु।
जिलाधिकारी ने दिये कार्यदायी संस्था को समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश।
Mansa Devi Temple Road, हरिद्वार 26 अक्टूबर 2025 को भारी वर्षा से हुए भू-स्खलन के कारण मनसा देवी पैदल मार्ग कई स्थानों से क्षतिग्रस्त हो गया था।
मार्ग को तत्परता से दुरस्त करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड से अनुमति हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया गया था,जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड से पुनर्निर्माण की अनुमति चाही थी बोर्ड की 85 वीं बैठक द्वारा राजाजी नेशनल पार्क रिजर्व वन क्षेत्र में कार्यों हेतु अनुमति प्रदान कर दी गई, तथा क्षतिग्रस्त मार्ग के पुर्ननिर्माण/मरम्मत कार्यो के लिए भारत सरकार से 156.48 लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी, जिस पर निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कार्यदायीं संस्था सिंचाई विभाग को निर्देश दिए है कि मनसा देवी पैदल सड़क मार्ग का जो भी पुर्ननिर्माण एवं मरम्मत कार्य किया जाना है उस कार्य को गुणवत्ता एवं समयबद्वता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें, जिससे मनसा देवी के दर्शन करने आने वाले श्रृद्धालुओं को आवागमन करने में कोइ भी असुविधा ना हो तथा सभी श्रृद्धालुओं की मनसा देवी यात्रा सुगम एवं सुरक्षित हो। जिलाधिकारी ने कहा कि मनसा देवी हरिद्वार की पहचान है इसलिए मां मनसा देवी क्षेत्र को सुरक्षित रखना प्रशासन की प्राथमिकता है।
अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड ओमजी गुप्ता ने अवगत कराया कि मनसा देवी पैदल क्षतिग्रस्त मार्ग के पुर्ननिर्माण/मरम्मत कार्यो के लिए भारत सरकार से 156.48 लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी है। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मंसा देवी क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग को एवं पहाड़ी क्षेत्र के संरक्षण एवं पहाड़ी के कटाव को रोकने के उद्वेश्य से हिल ट्रीटमेंट निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
Gud job 👌👌👌👌❤️❤️❤️