जनपद हरिद्वार के 02 शहीदों के घर-आंगन की मिट्टी संग्रह का कार्यक्रम दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को जिला सैनिक कल्याण एव पुनर्वास कार्यालय ज्वालापुर, तहसील हरिद्वार से प्रारम्भ किया गया।

यात्रा शहीद हव० सोनित कुमार सैनी, जो दिनांक 11 अक्टूबर 2021 को अरुणांचल प्रदेश के ढुकुमपानी क्षेत्र में शहीद हुए थे, के ग्राम धनौरा, ब्लाक-रूड़की में पुहंची। समस्त ग्रामवासियों द्वारा शहीद सैनिक को श्रृद्धांजलि के पश्चात शहीद सैनिक की पत्नी श्रीमती गीता सैनी द्वारा घर-आंगन की मिटट्टी का ताम्र कलश जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को हस्तगत किया गया।

तत्पश्चात् शहीद सम्मान यात्रा जनपद के द्वितीय शहीद नायक प्रदीप कुमार, जो कि दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को सिक्किम क्षेत्र में शहीद हुए थे, के ग्राम गदरजुडा के लिये प्रस्थान किया, जहां पर नारसन ब्लाक प्रमुख कविन्द्र चौधरी, ग्राम प्रधान गदरजुडा श्री भूपेन्द्र सिंह व समस्त ग्रामवासियों द्वारा स्वागत किया गया एवं शहीद सैनिक को श्रृद्धांजति के पश्चात शहीद सैनिक की पत्नी श्रीमती कविता चौधरी एंव परिवार के सदस्यों द्वारा घर-आंगन की मिटट्टी का ताम्र कलश जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को हस्तगत किया गया।

इस दौरान जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास अधिकारी विंग कंमाडर डा० सरिता पवार ने बताया कि प्रदेश सरकार शहीदों के आंगन की मिट्टी से देहरादून के गुनियाल गांव में शौर्य स्थल (सैन्य धाम) का निर्माण कर रही है ताकि उनकी वीरगाथाएं आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 05 अक्टूबर 2025 को ‘गढ़वाल राईफल्स रेजीमेंट सेन्टर लैंसडौन में ‘शहीद सम्मान समारोह’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनपद वीरनारियों सहित प्रदेश की समस्त वीरनारियों को मा० मुख्य मंत्री जी द्वारा ताम्रपत्र भेंट कर सम्मानित किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम में जनपद हरिद्वार के वीर नारियों व उनके आश्रितों के प्रतिभाग करने हेतु फ्लैग आफ’ कार्यक्रम कलैक्ट्रेट परिसर, रोशनाबाद में जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को 11.30 बजे किया जायेगा। तदुपरान्त यात्रा का समापन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, ज्वालापुर तहसील, हरिद्वार में सम्पन्न किया गया । शहीद सम्मान यात्रा का नेतृत्व जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर डा० सरिता पंवार (से.नि.) द्वारा किया गया।

इस दौरान एन.सी.सी. के कैडेटस् सुश्री इशिका सिंह, अनन्या सिंह, मानसी चौहान एंव कसक, ग्राम प्रधान धनौरा श्रीमती शीला देवी, ब्लाक प्रतिनिधियों हव० किशन कुमार, हव० मेघराज, हव० अरविन्द कुमार, हव० सूरजपाल एंव हव० राजेश कुमार, बी.ई.जी. से सेवारत सैनिक नायब सूबे० प्रमोद कुमार, हव० गुरुप्रीत सिंह, हव जगमोहन, सूचना विभाग के प्रतिनिधि,पूर्व सैनिकों व आश्रितों सहित कार्यालय के सहायक अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।
