Mobile Chowki हरिद्वार में हर की पैड़ी पर “मोबाइल चौकी” का एसएसपी ने किया उद्घाटन
Mobile Chowki, SSP inaugurates “Mobile Chowki” at Har Ki Paidi in Haridwar
गंगा घाट क्षेत्र में असहाय लोगों की मदद, अतिक्रमण हटाने आदि कार्यों पर रहेगा “मोबाइल चौकी” का फोकस
Mobile Chowki, धर्मनगरी में आए दिन होने वाले बड़े स्नान पर्वों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए हर की पेड़ी क्षेत्र संवेदनशील बना रहता है,Mobile Chowki
जिसके दृष्टिगत आज 5/12/23 को एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल की पहल पर हर की पेड़ी क्षेत्रांतर्गत हर की पेड़ी “मोबाइल चौकी” का उद्घाटन किया गया।
पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने पर जनपद के अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी इस प्रकार की चौकियां स्थापित की जाएंगी।
कोतवाली शहर क्षेत्रांतर्गत चौकी हर की पैड़ी में स्थापित निम्न प्रकार से काम करेगी “मोबाइल चौकी” —
1- घायलों को घाट क्षेत्र से अस्पताल पहुंचने में।
2- वृद्ध एवं असहाय व्यक्तियों को घाटों तक पहुंचाना एवं घाटों से अन्य सुरक्षित स्थानों में पहुंचाना।
3- भिक्षुकों को हटाकर अन्य गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए।
4- अतिक्रमण हटाने में।
5- लावारिस वस्तुओं एवं वाहनों को थाने तक पहुंचाने में।
6- संकरे मार्ग में ग्रस्त करने में।
7- जो व्यक्ति चौकी जाकर अपना मामला दर्ज नहीं कर पाते अत्यधिक बुजुर्ग है एकल जीवन यापन कर रहे हैं उन तक पहुंचकर उनकी सहायता करना।
8- मेला/स्नान पर्वों के दौरान श्रद्धालुओं के साथ होने वाली टप्पेबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में,Mobile Chowki
9- स्नान पर्व के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने में, Mobile Chowki – बाईट एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल