Murderer, हरिद्वार सिडकुल में सड़क के बीचोंबीच प्रेमिका की प्रेमी ने गला रेत कर की हत्या, हत्यारा गिरफ्तार।
Murderer, Haridwar SIDCUL, a lover killed his girlfriend by slitting her throat in the middle of the road, murderer arrested.
Murderer, हरिद्वार सिडकुल क्षेत्र में आज सोमवार को दोपहर एक युवक ने सरेराह एक 22 वर्षीय युवती की गला रेत कर हत्या कर दी।
बीच सड़क में युवती का शव पड़ा रहा, भीड खडी , हत्या होते हुए देखती रही पर कोई बचाने को आगे नहीं आया फौरी तौर पर हत्या का कारण प्रेम प्रसंग में आया ट्रायंगल बताया जा रहा है।

बहरहाल हत्यारा युवक पुलिस की हिरासत में है,युवक ने अपना नाम प्रदीप पाल बताया है, हत्यारा युवक और मृतक युवती दोनों ही उतर प्रदेश सीता पुर के रहने वाले हैं, वर्तमान में युवती नवोदय नगर में रहते हुए सिडकुल की किसी फैक्ट्री में काम कर रही थी।
सूत्रों के अनुसार दोनों में पिछले 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन इस बीच मृतक युवती से किसी और की नजदीकियां बढ़ गई थी जो युवक के लिए नागवार गुजरी और उसने युवती की हत्या कर दी।
फिलहाल पुलिस युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी युवक से विस्तृत पूछताछ कर रही है।
Atyant dugat ghatna 😔😔