हरिद्वार। बुधवार को पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार गैरोला द्वारा थाना श्यामपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, हवालात, मालखाना, भोजनालय, बैरिक, भवन आदि का मुआयना करते हुए थाना अभिलेखों आपदा प्रबंधन के उपकरणों व थाने में मौजूद अस्लाह/कारतूसों का निरीक्षण किया गया एवं अभिलेखों, आपदा उपकरणों का रखरखाव सही रखने एवं थाना भोजनालय, बैरिक व परिसर की सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
साथ ही वर्तमान समय में बढ़ते साइबर क्राइम के दृष्टिगत सभी कर्मचारियों को साइबर क्राइम से बचाव के बारे में आम जनता को जागरूक करने हेतु बताया गया। बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन, विवेचकों को लम्बित विवेचनाओं/अन्य अकहमात के समय पर निस्तारण किये जाने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इसके अतिरिक्त “उत्तराखंड पुलिस एप” डायल 112 में आने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने, थाने में आने वाले फरियादियों/पीडितों की समस्या को सुनते हुए उनके साथ अच्छा व्यवहार करने एवं उनकी समस्या दूर करने हेतु हरसंभव प्रयास किए जाने हेतु निर्देशित किया गया व क्राइम मीटिंग में दिए गए दिशा निर्देशों को सख्ती से पालन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
उपस्थित अधिकारी/कर्मगण का सम्मेलन लेकर उनकी विभागीय व व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में जानकारी की गई।