Nirmal Santpura,सिक्खों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व और माघ संक्रांति पर निर्मल संतपुरा गुरुद्वारे में कीर्तन दरबार

Nirmal Santpura, Kirtan Darbar at Nirmal Santpura Gurdwara on the Prakash Parv of the tenth Sikh Guru Gobind Singh and Magh Sankranti.

गुरु गोबिंद सिंह ने देश और धर्म के लिए अपना पूरा परिवार बलिदान किया- संत जगजीत सिंह शास्त्री

लव कुमार शर्मा
Nirmal Santpura ,हरिद्वार/ सिक्खों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व और माघ महीने की सक्रांत के उपलक्ष में निर्मल संतपुरा आश्रम स्थित गुरुद्वारे में महान कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे माथा टेका।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुखमनी साहिब के पाठ से हुआ जिसके उपरांत भाई बलजीत सिंह लुधियाना वाले ने कीर्तन से सभी को निहाल किया। संत बलजिंदर सिंह ने कथा सुनाकर गुरु गोबिंद सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर निर्मल संतपुरा आश्रम के परमाध्यक्ष संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह ने देश और धर्म के लिए अपना पूरा परिवार बलिदान किया। उनके बलिदान को भुलाया नही जा सकता।

सिक्ख धर्म में उनका बहुत ऊंचा स्थान है। गुरु गोबिंद सिंह का पूरा जीवन असहायों की मदद, रक्षा में बीता।

उनके बताए मार्ग पर चलकर ही अपना जीवन सफल बना सकते हो। उन्होंने कहा कि सदैव प्रभु का सिमरन करते रहना चाहिए। सभी आपस में भाईचारे और सौहाद्र से रहें। उन्होंने कहा कि माघ महीने में ही अमृतसर में हरमिंदर साहिब की नींव रखी गई थी।

इस अवसर पर संत तरलोचन सिंह, संत बलजिंदर सिंह, संत मंजीत सिंह, बाबा मोहन सिंह, बाबा तीरथ सिंह, सुरेन्द्र सिंह, परमिंदर सिंह, हरबंस कौर, हरजीत कौर, सरबजीत सिंह, सतनाम सिंह, हरजिंदर सिंह, कुलदीप सिंह, लखविंदर सिंह, रविंद्र सिंह आदि सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।- देखें पूरा विडियो 👇 सबस्क्राइब करें और लाईक तथा शेयर जरुर करें 🙏 सतनाम श्री वाहेगुरु वाहेगुरु जी

 

सिक्खों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व और माघ महीने की संक्रांति पर निर्मल संतपुरा आश्रम गुरुद्वारे में कीर्तन दरबार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *