ओम आरोग्यम योग मंदिर ट्रस्ट,जिला गंगा संरक्षण समिति, नेहरू युवा केंद्र और प्रज्ञाकुंजने भी मनाया योग दिवस
हरिद्वार 21जून नौवें विश्व योग दिवस पर हर छोटी-बड़ी संस्था और संगठंन ने योग कार्यक्रम आयोजित किया।
ओम आरोग्यम योग मंदिर ट्रस्ट ने गौतम फार्म में वृहद योग कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें बडी संख्या में लोगों ने आचार्य रजनीश से योग के सूत्रों का ज्ञान प्राप्त किया सांय पांच बजे से गौतम फार्म में बडी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
योग की बढ़ती लोकप्रियता और उपयोगिता ने लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग किया है
वसुधैव कुटुम्बकम के अंतर्गत जिला गंगा संरक्षण समिति हरिद्वार के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के अवसर पर रिवर फ्रंट चंडी घाट पर प्रातः 6 बजे योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि उप वन संरक्षक वन प्रभाग हरिद्वार नीरज कुमार शर्मा , उप प्रभागीय वनाधिकारी साधुलाल, प्रभागीय वनाधिकारी दिनेश नौटियाल, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे सत्यदेव आर्य, प्रभागीय वनाधिकारी श्यामपुर यशपाल राठौड़ उपस्थित थे
नीरज कुमार शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन मे स्वस्थ रहना बहुत ही आवश्यक है यदि आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ नही हैं तो आपके जीवन की सभी उपलब्धियां निरर्थक हैं इसलिए सभी को प्रतिदिन योग अवश्य करना चाहिये l उन्होंने सभी को गंगा स्वच्छ रखने हेतु शपथ दिलाई और आस पास के लोगों को भी जागरूक करने हेतु प्रेरित किया।
इस दौरान योगाचार्य कृष्णा प्रताप मिश्रा ने सभी को प्राणायाम एवं व्यायाम की क्रियाओं के माध्यम से होने वाले लाभों के बारे में भी अवगत कराया।
इस अवसर पर मनोज निषाद, सुमित, दीपक कुमार, रहमान, सुनील एवं वन विभाग के फॉरेस्ट गॉर्ड उपस्थित रहे।
नेहरू युवा केंद्र ने भी मनाया योग दिवस
9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र हरिद्वार में योग दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक के निर्देशन में संस्था के सभी पदाधिकारी, सदस्य, शिक्षकगण, छात्र/छात्राओं एवम कर्मचारीगण द्वारा योगाभ्यास किया गया।
शरीर रूपी मंदिर की सफाई योगाभ्यास रूपी झाड़ू से करें – रघुवंशी
आज नौवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रातः काल 6.30 बजे से 8 बजे तक श्री महाकालेश्वर महादेव मंदिर प्रज्ञाकुञ्ज जगजीतपुर आश्रम के योग भवन में निःशुल्क योग शिविर लगाया गया, जिसमें योग प्रशिक्षक, प्रशिक्षणार्थी तथा स्थानीय लोगों की उत्साहवर्धक उपस्थिति रही।
सर्व प्रथम योग शिविर का उद्घाटन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार, प्रज्ञाकुंज के संस्थापक जितेन्द्र रघुवंशी तथा श्रीमती उषा यादव ने दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार द्वारा योग की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।
जितेन्द्र रघुवंशी ने मधुमेह, थायरॉइड, हृदय रोग, रक्तचाप, मोटापा, सिर दर्द, माइग्रेन, सर्वाइकल तथा पाचन संस्थान के विभिन्न रोगों से छुटकारा पाने के लिए नित्य आधा घंटा प्रज्ञायोग व्यायाम करने के लिए प्रेरित किया।
रघुवंशी ने प्रज्ञायोग व्यायाम की महत्ता बतलाते हुए कहा कि अंग संचालन के साथ श्वास-प्रश्वास का ऐसा समावेश किया गया है कि निरोग रहने के लिए अन्य किसी व्यायाम की आवश्यकता नहीं रहती है। उन्होंने भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, बाह्य, उज्जायी, भ्रामरी, उद्गीथ, शीतली, सीत्कारी, चन्द्रवेधी, सूर्यवेधी, कर्णशोधन तथा नाड़ी शोधन प्राणायामों के द्वारा विभिन्न रोगों से छुटकारा पाने के लिए भी अभ्यास कराया। श्री रघुवंशी ने शरीर को भगवान का मंदिर बतलाते हुए कहा कि शरीर रूपी मंदिर की सफाई हमें नित्य योगाभ्यास रूपी झाड़ू से करना चाहिए। उन्होंने योग प्रशिक्षण केन्द्र प्रज्ञाकुञ्ज के योग भवन में नित्य 5.30 बजे से 6.30 बजे तक निःशुल्क योगाभ्यास की कक्षाएं संचालित करने की जानकारी दी।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों में योग शिक्षक अनीश कुमार राय, सतपाल सिंह, सत्येन्द्र कुमार, संदीप कुमार, आयुष सिंह, श्रीमती आशा रघुवंशी, संगीता राय, पूनम शैलेन्द्र सिंह, पूनम बृजेश सिंह, शीतल कालरा, ऊषा यादव तथा सरिता सैनी का सराहनीय योगदान रहा है।