On Ganga Dussehra, गंगा दशहरा स्नान पर पवित्र गंगा में डुबकी लगाने उमड़ा जन सैलाब।
On Ganga Dussehra, a huge crowd gathered to take a dip in the holy Ganga.
एसएसपी हरिद्वार ने क्षेत्र भ्रमण के बाद सीसीटीवी कैमरों से की मेला क्षेत्र की निगरानी।
On Ganga Dussehra, 5 जून गंगा दशहरा के पावन पर्व पर आज हरिद्वार हरकी पैड़ी सहित विभिन्न पवित्र घाटों पर रात से ही श्रृद्धालुओं ने स्नान करना शुरू कर दिया था जबकि काफी बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं का लगातार आना अभी जारी है, घाटों, सड़कों, गलियों आदि सभी जगह श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ है।
गर्मी की छुट्टियां एवं चारधाम यात्रा के कारण धर्मनगरी में पहले से ही काफी बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं, कड़ी धूप में मेहनत के साथ हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार व्यवस्था बनाई जा रही है।
नारद पुराण और विष्णु पुराण के अनुसार सनातन धर्म में ज्येष्ठ मास की दशमी तिथि गंगा दशहरा कहलाती है जो देव नदी गंगा की धरती पर अवतरण का दिवस है जो सम्भवतः वह तिथि है जब गंगा ने शिव की जटाओं से मुक्त होकर धरती की यात्रा शुरू की।
हरिद्वार पुलिस द्वारा जारी एक विडियो जो हरिद्वार मनसा देवी मंदिर का बताया गया है में भारी भीड़ का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने सुबह मेला क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद सीसीआर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच कर,गंगा दशहरा स्नान के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से मेला क्षेत्र की मॉनिटरिंग करते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए देखें वीडियो 👇🏻