One killed,चमोली के जोशीमठ सलूड़ में आल्टो कार खाई में गिरी एक की मौत चार घायल
One killed, Alto car in Joshimath Salud, Chamoli One killed, four injured after falling into a ditch
SDRF ने किया रेस्क्यू, घायलों को पहुंचाया अस्पताल
One killed, चमोली के जोशीमठ क्षेत्र के सलूड़ में 28 अगस्त की देर रात्रि एक ऑल्टो कार (UK11B2096) अनियंत्रित होने से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई कार में कुल 5 लोग सवार थे।
कोतवाली जोशीमठ ने SDRF को सूचित किया गया कि जोशीमठ से 2 किलोमीटर की दूरी पर एक आल्टो कार खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है,One killed,
सूचना पर जोशीमठ से HC महेश ऐठानी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर एक ऑल्टो कार (UK11B2096) अनियंत्रित होने से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी,SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित राहत एवं बचाव अभियान चलाते हुए रात्रि के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक दुर्गम परिस्थितियों के बीच 2 घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया जबकि One killed,एक व्यक्ति शरण सिंह चौहान पुत्र माधो सिंह
ग्राम- सलूड़, डूंगा जोशीमठ, चमोली के निवासी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी जिसके शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
इसके अतिरिक्त 2 लोग सामान्य घायल थे जो स्वयं ही बाहर आ गए थे।
घायलों का विवरण:-
1. सोभन चौहान पुत्र श्री पूरण सिंह चौहान, 26 वर्ष,
2. संदीप चौहान पुत्र श्री धर्म सिंह चौहान, 30 वर्ष
3. सौरभ चौहान पुत्र श्री भरत सिंह, 20 वर्ष (सामान्य घायल)
4. किशोर चौहान पुत्र श्री वीरेंद्र सिंह चौहान, 28 वर्ष (सामान्य घायल)
उपरोक्त सभी ग्राम- सलूड़, डूंगा जोशीमठ, चमोली के निवासी है,One killed,
देखें वीडियो,चैनल को लाइक ओर शेयर करें