धर्मनगरी में चल रहे नकली पनीर कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए खाघ सुरक्षा विभाग की टीम ने आज सुबह एक डेयरी में छापेमारी कर वहंा से ढाई कुन्तल नकली पनीर, 10 कट्टे मिल्क पाउडर व 75 आक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद किये गये है। जिनकी जांच के लिए सैंम्पल लेकर बाकी सारा समान नष्ट कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार रुड़की के खंजरपुर में पशुओं की डेरी पर खाघ सुरक्षा विभाग ने आज सुबह छापेमारी की। जिसमें ढाई कुंतल पनीर, 10 कटृे मिल्क पाउडर और 75 ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन भी बरामद हुए है। वही छापेमारी के दौरान क्षेत्र में हड़कंप का माहौल बना रहा। एक सूचना के आधार पर आज सुबह खाघ सुरक्षा टीम व रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली पनीर बरामद किया है। टीम द्वारा मौके से सेम्पल भी भरे गयो है वही नकली पनीर और तमाम अन्य सामग्री को विभाग की ओर से डिस्पोज किया गया है।