Operation Kalanemi, आस्था के नाम पर पाखंड फैलाने वाले किसी कालनेमि को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा- मुख्यमंत्री धामी
Operation Kalanemi, no Kalanemi who spreads hypocrisy in the name of faith will be spared under any circumstances – Chief Minister Dhami
Operation Kalanemi, उत्तराखंड में पिछले कुछ समय से साधू वेश में महिलाओं और धर्मभीरु लोगों से छलावा करने वाले कुछ छद्मवेशी सक्रिय हैं, जिनकी लगातार बढ़ती हुई हरकतों और त्रस्त होती जनता की पीडा ने उत्तराखंड सरकार को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
राम रावण युद्ध के दौरान जब लक्ष्मण मूर्च्छित थे और बजरंगबली हनुमान संजीवनी बूटी लाने हिमालय जा रहे थे तो रास्ते में कालनेमि नामक राक्षस ने बजरंगबली को साधू का वेष धारण कर छल से रोके रखा, ऐसे ही छद्मवेशीयों पर धोखाधड़ी करने के परिप्रेक्ष्य में सख्त कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देव भूमि उत्तराखंड में आपरेशन कालनेमि शुरू किया है, आपरेशन कालनेमि शुरू करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा “देवभूमि उत्तराखंड में सनातन धर्म की आड़ में लोगों को ठगने और उनकी भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले छद्म भेषधारियों के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि शुरू करने के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गये हैं।
प्रदेश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां असामाजिक तत्व साधु-संतों का भेष धारण कर लोगों, विशेषकर महिलाओं को ठगने का कार्य कर रहे हैं।
इससे न सिर्फ लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं, बल्कि सामाजिक सौहार्द और सनातन परंपरा की छवि को भी नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे में किसी भी धर्म का व्यक्ति यदि ऐसे कृत्य करता हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
जिस प्रकार असुर कालनेमि ने साधु का भेष धारण कर भ्रमित करने का प्रयास किया था, वैसे ही आज समाज में कई “कालनेमि” सक्रिय हैं जो धार्मिक भेष धारण कर अपराध कर रहे हैं।
हमारी सरकार जनभावनाओं, सनातन संस्कृति की गरिमा की रक्षा और सामाजिक सौहार्द बनाये रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आस्था के नाम पर पाखंड फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।” #Operation Kalanemi