पढ़ें हरिद्वार जनपद में पुलिस से जुडी खबरें-

1.लाखों के माल सहित ट्रक लेकर फरार,24घंटे में पकडा।

2 – मंदिर में चोरी करने वाले 3 शातिर चोरों को पुलिस ने धर दबोचा

3. 35 तिपहिया वाहन चालकों को लिया पुलिस ने हिरासत में,काटे चालान।

1- लाखों रुपए कीमत के लोहे के पाइपों से भरा ट्रक लेकर डिलीवरी पर जाने की बजाय ट्रक ड्राइवर माल सहित लेकर फरार हो गया।
थाना भगवानपुर में ट्रक मालिक नावेद निवासी पनियाला चंदापुर द्वारा उनके ड्राइवर इरफान के विरुद्ध लाखों कीमती माल भरा ट्रक चोरी करने संबंधी मुकदमा 29जून को दर्ज कराया गया था।

चोरी की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के भीतर अभियुक्त इमरान को चोरी का ट्रक मय माल के साथ थाना क्षेत्र से दबोचने में सफलता हासिल की।

ड्राइवर इरफान पुत्र मन्नान निवासी ग्राम नन्हेडा अनंतपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार के विरुद्ध इससे पहले भी दो मुकदमे दर्ज हैं, मु0अ0स0 230/14 धारा 365 आईपीसी
2—मु0अ0स0 14/21 धारा 379/411 आईपीसी।

फरार ड्राईवर को पकड़ने में 1. उ0नि0 पुनित धनौषी
2- का0 देवेन्द्र सिंह
3- का0 संजय कुमार शामिल थे।

-+++++++++

2 – मंदिर में चोरी करने वाले 3 शातिर चोरों को पुलिस ने धर दबोचा

चोरी गया माल किया बरामद

कोतवाली लक्सर में 29 जून को सेठपाल पुत्र राजपाल निवासी ग्राम हुसैनपुर लक्सर ने ग्राम हुसैनपुर स्थित मंदिर में अज्ञात चोर द्वारा मंदिर के गेट का ताला तोड़कर चोरी करने संबंधी मुकदमा कोतवाली लक्सर पर दर्ज कराया था।

जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा लक्सर रूडकी रोड से से 3 अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ दबोचा गया।
1. सलीम पुत्र शफीक निवासीगण ग्राम खेडीखुर्द लक्सर जिला हरिद्वार
2. जौनी पुत्र पप्पन निवासी-उपरोक्त
3. आवेश पुत्र इस्लाम निवासी-उपरोक्त तीनों चोरों से पुलिस ने 6 अदद मंदिर के पीतल के घण्टे,1 कलश ताबें का,पीतल का दिया 1बरामदा किया है।

चोरों को ढूंढ निकालने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 अंकुर शर्मा, उ0नि0 हरीश गैरोला, कानि0 बीरेन्द्र, कानि0 अरविंद शामिल थे।

++++++++++++++

35 तिपहिया वाहन चालकों को लिया पुलिस ने हिरासत में,काटे चालान।

कावड़ मेले से पूर्व कनखल क्षेत्रान्तर्गत चलाया गया तिपहिया वाहन चालकों का सत्यापन अभियान।

35तिपहिया चालक गिरफ्तार

थाना कनखल के अंतर्गत 29 जून को एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए आदेश एवं एसपी ट्रैफिक श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में थाना कनखल, ट्रैफिक पुलिस तथा सीपीयू द्वारा संयुक्त रूप से शंकराचार्य चौक और जगजीतपुर अड्डे पर चेकिंग अभियान चलाकर ई-रिक्शा,ऑटो तथा विक्रम चालकों के सत्यापन की कार्यवाही की गई।

सत्यापन के दौरान 5 वाहन चालकों के कागजात पूर्ण न होने पर एमवी एक्ट में तथा 35 चालको के सत्यापन न कराए जाने पर हिरासत पुलिस लेकर 81 पुलिस एक्ट में चालान किए गए। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *