Bus accident, चारधाम दर्शन को जा रहे मध्यप्रदेश के यात्रियों की बस सड़क पर पल्टी, 10 लोग घायल।
Bus accident, A bus carrying passengers from Madhya Pradesh to visit Char Dham overturned on the road,10 people injured.
यमुनोत्री दर्शन के बाद गंगोत्री जा रही थी बस,सवार थे 41 यात्री।
सभी यात्री सुरक्षित, घायलों को 108 से पहुंचाया अस्पताल
Bus accident, चारधाम यात्रा पर जा रही मध्यप्रदेश के यात्रियों से भरी एक बस उत्तरकाशी धरासू बैंड गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई।
UK13 PA 0085 में कुल 41 यात्री सवार थे , घटना आज शुक्रवार को सुबह लगभग 10 बजे की है, एसडीआरएफ के अनुसार घटना में 08 से 10 व्यक्तियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं कोई यात्री गम्भीर रूप से घायल नहीं है यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं।
मौके पर प्रशासन व स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ ने तेजी से राहत कार्य शुरू किया,SDRF टीम उप निरीक्षक मनीष भाकुनी के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल पर पहुंची तथा थाना धरासू पुलिस टीम द्वारा तुरन्त मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 व पुलिस हाइवे पैट्रोल के माध्यम से पीएचसी डुण्डा पहुंचाया गया।
बस के चालक और परिचालक दोनों मौके से फरार हैं, बस में सवार तीर्थ यात्री यमुनोत्री से दर्शन करने के बाद बस से गंगोत्री दर्शन को जा रहे थे।