पांचवें राऊंड की काउंटिंग में निजामुद्दीन कांग्रेस प्रत्याशी 7385 से आगे
पांचवें राऊंड की काउंटिंग पूरी, कांग्रेस प्रत्याशी निजामुद्दीन 21150 पर, बासपा प्रत्याशी मोंटी 13765, और भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना 9456 मतों के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।
चौथे राउंड में कांग्रेस को 16696, बसपा मोंटी को 11798 और भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह को 7630 मत प्राप्त हुए थे।
छठे राऊंड की मतगणना जारी है कुल 10 राऊंड की मतगणना होनी है।