40वीं वाहिनी की डांडिया नाईट में जमकर झूमा पुलिस परिवार
Police family danced enthusiastically in the Dandiya Night of 40th Corps.
40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार में नवरात्रि के अवसर पर रंगारंग डांडिया नाईट का आयोजन किया किया गया। पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के साथ उनके परिजनों ने डांडिया नाईट का भरपूर आनंद लेते हुए पहाड़ी व बॉलीवुड के गानों के संगीत में डांडिया खेला गया।
सेनानायक 40वीं वाहिनी प्रदीप कुमार राय, की पहल पर वाहिनी में प्रथम बार डांडिया नाईट का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस परिवार द्वारा प्रतिभाग कर कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीमती रितु राय, अध्यक्षा उपवा एवं श्रीमती पूजा पँवार, उपाध्यक्षा उपवा, 40वीं वाहिनी द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। वाहिनी के पुलिस कर्मी व लम्बे समय से अपने परिजनो से दूर रह रहे वाहिनी मे प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षी भी संगीत का आनंद लेते हुए डांडिया गीतों पर थिरकते नजर आये।
डांडिया डांस के साथ ही विभिन्न प्रकार के फूड स्टाॅल्स का भी लोगों द्वारा भरपूर आनंद लिया गया ।
अतिथिगणों में अपर जिला जज हरिद्वार राजू कुमार श्रीवास्तव, प्रतिभा सिंह, मदरहुड विश्वविद्यालय के डीन डाॅ अनुज शर्मा,वुशु कोच आरती सैनी द्वारा भी डांडिया रास किया गया। वाहिनी में डांडिया नाईट के भव्य आयोजन में उप सेनानायक सुरजीत सिंह पँवार, शिविरपाल राजपाल सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक जीआरपी विपेन्द्र सिंह, प्रतिसार निरीक्षक ओमप्रकाश, दलनायक विरेन्द्र सिंह कठैत, रवेन्द्र सिंह, सूबेदार सैन्य सहायक विक्रम सिंह भण्डारी उपस्थित रहे।