.
रुड़की लूट घटना के तीन संदिग्धों की तस्वीर पुलिस ने जारी की

Police released pictures of three suspects in Roorkee robbery incident

जनता अपराधियों की पहचान में सहयोग करें- एसएसपी

हरिद्वार के कोतवाली गंगनहर रुड़की के गणेशपुर में गुरुवार को हथियारों के बल पर घर में घुसकर हुई लूट की घटना की जानकारी के लिए आज हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने स्वंय घटना स्थल पर जा कर घटना की जानकारी ली।


पुलिस ने घटना के संबंध में विभिन्न वीडियो फुटेज के आधार पर निम्न तीन संदिग्ध व्यक्तियों की तस्वीरें जारी की हैं।
पुलिस द्वारा जारी तस्वीरों में दिखाई दे रहे तीन युवकों की हरिद्वार पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है, पुलिस ने जनता से भी अनुरोध किया है कि अपराधियों की पहचान कर पुलिस को सूचित करने का अनुरोध किया है।
एसएसपी अजय सिंह ने कहा है कि अगर आप इन तीनों व्यक्तियों को *”एक साथ अथवा अलग-अलग”* कहीं देखते हैं(मास्क पहने भी हो सकते) तो कृपया निम्न नंबर पर सूचना देने का कष्ट करें। संदिग्धों की उम्र करीब 20 से 25 साल हो सकती है तथा एक संदिग्ध युवक नजर का चश्मा पहनता है।
पुलिस ने घोषणा की है कि सूचना देने वाले को उचित इनाम देने के साथ-साथ नाम पता गोपनीय रखा जाएगा,इस मामले में एक फोन नम्बर भी जारी किया गया है।
नंबर — 9411111966 बृहस्पति वार को तीन हथियार बंद बदमाशों ने गणेशपुर के रहने वाले संदेश के घर में घुसकर महिला को तमंचे के वार से घायल कर घर को अपने कब्जे में लेकर लूट की घटना को अंजाम दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *