Prayag Maha Kumbh, प्रयाग महाकुंभ की स्नान तिथियां घोषित,महाकुंभ के तीन मुख्य शाही स्नान,14 जनवरी 2025, 29 जनवरी और 3 फरवरी को होंगे।

Prayag Maha Kumbh, Dates announced,
The three main royal baths of Maha Kumbh will be on 14 January 2025, 29 January and 3 February.

प्रयाग कुंभ 2025 के लिए 13 नवंबर 24 को जूना अखाड़े की पेशवाई करेगी ,कुम्भ मेले में प्रवेश।

जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि ने प्रमुख संतों सहित,हरिहर आश्रम पहुंच ,शुभ मुहूर्त की जानकारी अखाड़े के आचार्य पीठाधीश्वर को दी।

जूना ने मेला प्रशासन से की अधिक भूमि आवंटित करने की मांग।

Prayag Maha Kumbh, हरिद्वार श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोर-जोर से प्रारंभ कर दी है।

इस संदर्भ में जूना खड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने अखाड़े के वरिष्ठ पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत प्रेम गिरि महाराज, सचिव श्री महंत महेश पुरी, सचिव श्रीमहंत मोहन भारती, सचिव श्रीमहंत शैलेंद्र गिरी, सचिन श्रीमहंत विद्यानंद गिरी के साथ जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज से हरिहर आश्रम स्थित आचार्य पीठ पर भेंट कर कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर विचार विमर्श किया,Prayag Maha Kumbh

श्री महंत हरी गिरी महाराज ने जूना अखाड़े के द्वारा प्रयागराज महाकुंभ Prayag Maha Kumbhके लिए ज्योतिषीय गणना के अनुसार निकल गए शुभ मुहूर्त की जानकारी आचार्य श्री को देते हुए बताया कि महाकुंभ के तीन मुख्य शाही स्थानों प्रथम शाही स्नान 14 जनवरी 2025 मकर संक्रांति, द्वितीय शाही स्नान 29 जनवरी 2025 मौनी अमावस्या, तथा तृतीय शाही स्नान 3 फरवरी 2025 बसंत पंचमी को संपन्न होगा।

Prayag Maha Kumbh, महाकुंभ में भाग लेने ,नगर प्रवेश करने, धर्म ध्वजा पूजन ,नागा संन्यासी के लिए लगाए जाने वाले शिविरों के लिए भूमि आवंटन, कुंभ नगर में प्रवेश व अन्य विभिन्न कार्यक्रमों के लिए तिथियों का मुहूर्त अनुसार निर्धारण कर लिया गया है ।श्री महंत हरिगिरी महाराज ने बताया समस्त नागा सन्यासी, साधू संत, मठाधीश 12 अक्टूबर 2024 को पूरे भारतवर्ष से विजयदशमी के पावन पर्व पर प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे

Prayag Maha Kumbh, रमता पंच , सन्यासी ,मठाधीश, महामंडलेश्वर, आश्रम धारी व श्रद्धालु भक्त नगर से बाहर ग्राम रामपुर स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर में शरद पूर्णिमा 16 अक्टूबर को पहुंच जाएंगे और वहीं निवास करेंगे।

Prayag Maha Kumbh, 3 नवंबर 2024 को यम द्वितीया के पावन पर्व पर रमता पंच की अगुवाई में जूना अखाड़ा पूरे लाव लश्कर,बैंड बाजों,सोने चांदी की पालकियों के साथ शाही जुलूस के साथ नगर प्रवेश करेगा ।

23 नवंबर 2024 को कुंभ मेला छावनी में काल भैरव अष्टमी के पावन पर्व पर आवंटित भूमि का पूजन कर धर्म ध्वजा स्थापित की जाएगी।

Prayag Maha Kumbh, 14 दिसंबर 2024 को आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज के नेतृत्व में जूना अखाड़ा द्वारा पेशवाई निकाली जाएगी जो की संगम स्थित कुंभ मेला छावनी में समूह के साथ प्रवेश करेगी ।

13 जनवरी 2025 को प्रथम शाही स्नान से पूर्व आदि नारायण स्वरूप वेणी माधव भगवान की पूजा अर्चना के पश्चात भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी तथा नगर परिक्रमा की जाएगी।

14 जनवरी 2025 ,29 जनवरी 2025 तथा 3 फरवरी 2025 के तीन प्रमुख शाही स्नान के पश्चात विधिवत कुंभ मेले का समापन कर 7 फरवरी को कड़ी पकोड़ा का कार्यक्रम आयोजित होगा और उसके पश्चात सभी नागा संन्यासी , मठाधीश महामंडलेश्वर, जूना अखाड़े के पदाधिकारी कुंभ मेले का विधिवत समापन कर काशी के लिए कूच कर जायेंगे, Prayag Maha Kumbh

इन सभी कार्यक्रमों पर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि जी से विचार विमर्श किया तथा इसे अंतिम रूप दिया गया। इसके अतिरिक्त कुंभ मेला क्षेत्र में महामंडलेश्वर नगर, मढ़ी, मठाधीशों, आचार्य महामंडलेश्वर नगर व अन्य संस्थाओं के लिए आवंटित की जाने वाली भूमि के संदर्भ में भी चर्चा की गई।

Prayag Maha Kumbh, बैठक में यह भी निश्चित किया गया कि क्योंकि जूना अखाड़े की आबादी में लगातार वृद्धि हो रही है और इसलिए विगत कुंभ में जितनी भूमि अखाड़े को आवंटित की गई थी उससे अधिक भूमि की मांग की जाएगी।

Prayag Maha Kumbh, उन्होंने बताया कुंभ मेला की तैयारी और व्यवस्थाओं को लेकर प्रयागराज कुंभ मेला प्रशासन से लगातार बैठकों के दौर चल रहे है आगामी 18 जुलाई 2024 को मेला प्रशासन तथा सभी 13 अखाड़े की बैठक में सभी होने वाले कार्यों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा तथा अक्टूबर 2024 से भूमि आवंटन का कार्य भी प्रारंभ हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *