श्रावणी कांवड मेले की तैयारियों को डीएम और एसएसपी ने किया पट्टी निरिक्षण।
कांवड़ पट्टी की सुरक्षा रेलिंग बढाई जायेगी -डीएम हरिद्वार
सभी कांवड़ यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करवाना उद्देश्य – एसएसपी हरिद्वार
जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी कांवड मेले के लिए तैयारियां शुरू हो गई है।आज हरिद्वार के जिलाधिकारी धीरज सिंह गबर्याल और एसएसपी अजय सिंह ने संयुक्त रूप से कांवड़ियों के आने-जाने वाले मार्ग का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कांवड मेले के दौरान पुरानी व्यवस्थाओं में और क्या सुधार हो सकता है इसके लिए आज निरिक्षण किया गया।
उन्होंने कहा हमने कांवड मेले से जुड़े तमाम कार्यों के लिए टैंडर जारी कर शीघ्र काम शुरू करने के आदेश दे दिए हैं और समय के अनुसार हमने कांवड़ पट्टी की सुरक्षा रेलिंग को बढ़ाने और मार्ग का सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद कहा पुलिस चौकियों और व्यवस्थाओं का निरिक्षण किया गया,कहां क्या कैसे नियंत्रण कर भीड़ को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचने और सुरक्षित वापसी के भरसक उपाय किये जा रहे हैं भले ही सौ प्रतिशत लोगों की मंशा पूरी न हो सकें लेकिन हम फिर भी प्रयास जारी रखेंगे।