Baba Ramdev, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल लाकर एक कालजयी निर्णय किया हैं -बाबा रामदेव
Prime Minister Narendra Modi has taken a timeless decision by bringing the Nari Shakti Vandan Act Bill – Baba Ramdev
युगों-युगों तक देश की मातृशक्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति कृतज्ञ रहेगी-बाबा रामदेव
Baba Ramdev ,नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर खुशी जाहिर करते हुए पतंजलि योगपीठ के संस्थापक बाबा रामदेव ने महिला आरक्षण विधेयक को प्रधानमंत्री का कालजयी निर्णय बताया है, उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री द्वारा महिला आरक्षण लाकर हमारे राष्ट्रऋषि, राष्ट्र के गौरव, सनातन के गौरव हम सबके लिए भगवान के वरदान और महिलाओं के लिए भी भगवान के वरदान श्रद्धेय हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो यह बिल लाकर एक कालजयी निर्णय किया हैं, युगों-युगों तक देश की मातृशक्ति, श्रद्धेय प्रधानमंत्री जी के प्रति कृतज्ञ रहेगी, और यह मात्र महिलाओं का आरक्षण मात्र ही नहीं हैं, उनके गौरव को, उनके शौर्य को, उनकी वीरता को, उनके बलिदान को, उनकी कुर्बानियों को इस मातृशक्ति का जो इस राष्ट्र के लिए योगदान रहा हैं, यह उसके प्रति कृतज्ञता का भाव हैं, इसके लिए वंदन नाम जोड़ा गया हैं।,Baba Ramdev
“यह हमारी उस सनातन संस्कृति का संस्कार हैं, हमारे श्रद्धेय प्रधानमंत्री जी के हृदय में जिन्होंने महिलाओं को इतना बड़ा यह गौरव दिया है, और इससे जहाँ समाज में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा, राजनीति में उनका प्रतिनिधित्व बढ़ेगा, हर काम में उनकी भागीदारी बढ़ेगी, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वैश्विक निर्णय में उनकी भागीदारी बढ़ेगी, वहीं पर यह पूरा जो बिल हैं, यह एकता, समानता और न्याय, जो हमारे सविधान की जो मूल आत्मा हैं, उन सब सिद्धांतो की, आदर्शो की पूर्ति करेगा, हम कृतज्ञ हृदय से प्रधानमंत्री जी आपको प्रणाम करते हैं। युगों युगों तक आपके लिए यह राष्ट्र और पूरी मातृशक्ति कृतज्ञ रहेगी।”Baba Ramdev