पुष्पेंद्र राणा पुलिस डिजिटल वालेंटियर अवार्ड से सम्मानित
Pushpendra,सतपुली। राज्य आंदोलनकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पेंद्र राणा को पौड़ी पुलिस डिजिटल वालेंटियर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। पुष्पेंद्र को यह अवार्ड पुलिस द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यों के प्रचार प्रसार तथा लोगों के बीच भ्रामकता पैदा करने वाली फर्जी खबरों और पोस्टों को सोशल मीडिया पर फैलने से रोकने और खंडन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर दिया गया है।
उन्हें 15 अगस्त के दिन पुलिस महानिरीक्षक करन सिंह नगन्याल, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, विधायक राजकुमार पौरी की मौजूदगी में दिया गया। पुष्पेंद्र को पहले पिछले वर्ष भी इस सम्मान द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।