Red alert, सोमवार को जिलाधिकारी की जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित, स्कूलों की छुट्टी आंगनबाड़ी केंद्र भी रहेंगे बंद।
Red alert, District Magistrate’s public hearing programme postponed on Monday, schools closed, Anganwadi centres will also remain closed.
मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किए जाने के कारण जनसुनवाई स्थगित, सभी अधिकारी अलर्ट पर।
Red alert, मौसम विभाग द्वारा दो दिन का रेड अलर्ट जारी किए जाने एवं भारी बारिश की सम्भावना को देखते हुए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 1 सितंबर 2025 सोमवार को आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा दिए गए निर्देशो के क्रम में स्थगित किया गया है।

मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किए जाने एवं भारी बारिश की सम्भावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं
भारी बारिश की सम्भावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं उप जिला अधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को अपने -अपने क्षेत्रों में सतर्क एवं अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने अपने सतर्क एवं अलर्ट रहने तथा फिल्ड कर्मचारियों को भी सतर्क रहने को निर्देशित किया जाए ताकि किसी भी क्षेत्र में कोई घटना घटित होने एवं जल भराव की स्थिति होने पर त्वरित आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि भारी बारिश के कारण यदि किसी सम्पत्ति एवं योजना को कोई क्षति होती है तो उसका आंकलन करते हुए आंकलन प्रस्ताव तत्काल जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।