Registration date has been extended, चार धाम यात्रा पंजीकरण की तिथि बढ़ाई गई, धामों पर भारी भीड़ के चलते शासन ने लिया निर्णय।
Registration date has been extended, for Char Dham Yatra the government took the decision due to heavy crowds at the Dhams.
अब पंजीकरण 17 मई से 19 मई तक स्थगित रहेंगे, यात्रियों से शासन ने की सहयोग की अपील।
चारो धामों में मंदिर परिसर की 50 मीटर की परिधि में सोशल मीडिया हेतु वीडियोग्राफी / रील्स आदि पर पूर्णतः प्रतिबंध, फोन पर नहीं।
Registration date has been extended, यात्री सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए चारधाम यात्रा हेतु ऑफलाईन पंजीकरण काउन्टर दिनांक 17.05.2024 से 19.05.2024 तक बन्द रहेंगे।
चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु हरिद्वार तथा ऋषिकेश में खोले गये ऑफलाईन पंजीकरण की सुविधा को दिनांक 17.05.2024 से 19.05.2024 तक बन्द करने का निर्णय लिया गया है।
यह निर्णय धामों पर पूर्व से ही पंजीकृत यात्रियों / श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधाजनक दर्शन कराये जाने की दृष्टि से लिया गया है।
चारधाम यात्रा हेतु उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पंजीकरण अनिवार्य किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को अपनी पंजीकृत तिथि पर दर्शन लाभ प्राप्त हो सके,Registration date has been extended
इसी क्रम में धामों पर टोकन द्वारा दर्शन की व्यवस्था भी सुचारू रूप से कार्य कर रही है, जिससे श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन का लाभ मिल रहा है। पंजीकरण के पश्चात् धामों पर पहुँच कर दर्शन हेतु श्रद्धालु टोकन प्राप्त कर समयानुसार दर्शन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
श्रद्धालुओं से अपील है कि बिना पंजीकरण कराये यात्रा न करें तथा पंजीकृत तिथियों पर ही धामों पर पहुँचे,Registration date has been extended
इसके साथ ही,उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उत्तराखंड के धर्म एवं संस्कृति सचिव, पर्यटन सचिव, कमिश्नर और तमाम जिलाधिकारीयों को पत्र लिखकर आदेश दिया है कि,चारो धामों में मंदिर परिसर की 50 मीटर की परिधि में सोशल मीडिया हेतु वीडियोग्राफी / रील्स आदि पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है।
ये स्पष्ट कर दें कि मंदिर परिसर में फोन पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है, मंदिरों की ,50 मीटर परिधि में सोशल मीडिया के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है।