religion,धर्म-कर्म और दर्शन -133
religion and philosophy- 133
🏵️कहां है पाताल लोक 🏵️
1 अतल
अतल लोक मे मयदानव का पुत्र असुरबल निवास करता है जिसने 96 प्रकार की माया रची है।
2 वितल लोक
वितल लोक मे हाटकेश्वर महादेव जी अपने सभी पार्षदो और भूतगणो सहित रहते है।
वे प्रजापति की सृष्टि की वृद्धि हेतु भवानी के साथ विहार करते रहते है।
उन दोनो के प्रभाव से वहा हाट नाम की एक सुंदर नदी भी बहती है।
3 सुतल लोक
वितल लोक के नीचे सुतल लोक है,जहां महायशश्वी,पवित्र कीर्ति भक्त प्रह्लाद के पौत्र और विलोचन के पुत्र राजा बलि निवास करते है , जिनसे वामन अवतार मे भगवान् विष्णु ने तीन पग मे ही तीनो लोक ले लिये थे।
4 तलातल लोक
सुतल लोक से नीचे तलातल लोक है, जहां त्रिपुराधिकारी
मयदानव रहता है।
मयदानव सभी विषयो का परम गुरु है।
5 महातल लोक
तलातल लोक से नीचे महातल लोक है , जहां ऋषि कश्यप की पत्नी कद्रू से उत्पन्न अनेक सिरो वाला नागो का
एक क्रोधवश नामक एक समुदाय रहता है।
उनमे कहुक, तक्षक,कालिया और सुषेण नामक प्रधान
नाग है जिनके बहुत बडे बडे फन है।
6 रसातल लोक
महातल लोक के नीचे रसातल लोक है, जहां पणि नाम के दैत्य और दानव रहते है।
ये निवातकवच और कालेय और हिरण्यपुरवासी भी कहे जाते है।
इनका देवताओ से सदा ही बैर रहता है।
7 पाताल लोक
सबसे नीचे पाताल लोक है। जहां शंडड, कुलिक,महाशंडड्,धनंजय, श्वेत, धृतराष्ट्र, शंखचूड, कम्बल, अक्षतर और देवदत्त नाम के अत्यंत क्रोधी और बड़े बड़े फनो वाले नाग निवास करते है।
जिनमे वासुकि प्रधान है।
किसी के 5, 7,10,100 और 1000 तक फन वाले नाग निवास करते है।
जिनके चमकते हुए मणि पूरे पाताल लोक को प्रकाशित करती है।
*डॉ रमेश खन्ना*
*वरिष्ठ पत्रकार*
*हरीद्वार (उत्तराखंड)*