जी 20 समूह के सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे 62 देशों के प्रतिनिधि
मेहमानों ने संध्या समय की परमार्थ आश्रम में गंगा आरती।
राज्य में आयोजित हो रहे G 20 सम्मेलन में प्रतिभाग करने आज G 20 सदस्य देशों के 62 प्रतिनिधिमंडल का जॉलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पर आगमन हुआ।
G20 सम्मेलन में प्रतिभाग करने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल,मेहमानों का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर तिलक, पुष्प वर्षा एवं तुलसी की माला पहना कर लोक सस्कृति से स्वागत अभिनंदन किया।
राज्य की लोक संस्कृति एवं जीवन शैली से रूबरू होते हुए, प्रतिनिधि मंडल,मेहमानों एयरपोर्ट परिसर में राज्य की स्थानीय लोक संस्कृति कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाते हुए नृत्य में शामिल हुए और तस्वीरें खिचवाई।
इसके बाद प्रतिनिधि मंडल, मेहमानों को फिलिट की अगुवाई के साथ वाहनों के माध्यम से नरेंद्रनगर के लिए रवाना किया, मार्ग पर स्थानीय लोगों, महिलाओ, एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं ने उत्सव की तरह फूल वर्षा एवं राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर, हर्ष उल्लास के साथ जी 20 सम्मेलन में प्रतिभाग करने पंहुचे विदेशी मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके उपरांत विदेशी मेहमान नरेंद्र नगर स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल होटल वेस्ट इन पंहुचे जहां उनका परम्परागत तरीके से गर्मजोशी से स्वागत किया गया |
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका , डीआईजी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, सहित उच्च स्तरीय अधिकारियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे मेहमानों का स्वागत किया।
आज पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में सऊदी अरब, कनाडा, साउथ अफ्रीका, इंडोनेशिया, टर्की, नाइजीरिया, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, यूनाइटेडकिंगडम, जर्मनी, कोरिया, जापान तथा इनवाइटी देश में इजिप्ट,बांग्लादेश, ओमान, मॉरिशस के प्रतिनिधि मंडल का आगमन हुआ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ एस के बरनवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेंद्र सिंह नेगी, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, तहसीलदार डोईवाला मोहम्मद शादाब सहित जिला प्रशासन के अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।
G20 के प्रतिनिधियों ने किया परमार्थ निकेतन गंगा आरती में प्रतिभाग।
गंगा आरती में दिखी जी-20 के ध्येय वाक्य “एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य” की झलक।
उत्तराखंड में जी-20 की बैठक में सम्मिलित होने आए जी-20 के डेलीगेटस द्वारा परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में गंगा आरती में प्रतिभाग किया गया। विभिन्न देशों के जी-20 डेलिगेट्स गंगा आरती के दौरान आध्यात्मिकता से सरोवर दिखे तथा इस दौरान उन्होंने स्थानीय परंपरा के अनुसार गंगा दर्शन का आनंद लिया। जी-20 डेलिगेट्स का परमार्थ निकेतन में स्थानीय परंपरा मांगलिक परंपरा और रीति-रिवाज के साथ भव्य स्वागत किया गया गंगा। आरती के दौरान डेलिगेट्स को रुद्राक्ष की पौधे भेंट की गई।
इस दौरान गंगा आरती में शामिल डेलिगेट्स को उत्तराखंड के विभिन्न पौराणिक मंदिरों व देवी देवताओं की आकृतियां भी भेंट की गई।
इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री केंद्र सरकार अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत व सुबोध उनियाल, स्थानीय विधायक रेनू बिष्ट, विधायक पौड़ी राजकुमार पौरी, आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार, महा निरीक्षक गढ़वाल के०एस० नगन्याल, मेयर ऋषिकेश अनीता ममगई, परमार्थ निकेतन प्रमुख स्वामी चिदानंद जी सरस्वती, साध्वी भगवती सरस्वती सहित विभिन्न देशों के प्रतिनिधि सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।