Rescue,जनपद रुद्रप्रयाग के तरसाली क्षेत्र में आया मलबा।
SDRF ने किया नेपाल के एक तीर्थ यात्री को रेस्क्यू
Rescue, debris came in Tarsali area of Rudraprayag district. SDRF rescues a pilgrim from Nepal
Rescue,आज 10 अगस्त को जिला नियंत्रण कक्ष की तरसाली में मलबा आने की सूचना पर राहत कार्य के लिए निकली हुई SDRF टीम को जेसीबी से हटाने का कार्य करते हुए, नदी की दो धाराओं के बीच एक व्यक्ति फंसा हुआ दिखाई दिया जो मदद के लिए पुकार रहा था।
व्यक्ति की पुकार पर SDRF रेस्क्यू टीम निरीक्षक कर्ण सिंह के साथ मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल फंसे हुए व्यक्ति को बचाने के लिए रवाना हो गई,rescue
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अत्यधिक साहस के साथ रोप व लाइफ जैकेट की सहायता से उक्त व्यक्ति को सकुशल किनारे निकाला,rescue
नदी से बाहर आये व्यक्ति हरीश उम्र – 40 निवासी नेपाल ने बताया,श्री केदारनाथ से वापिस आते समय भूस्खलन क्षेत्र में पैदल मार्ग बाधित होने के कारण शॉर्टकट से नदी किनारे गुप्तकाशी की ओर जा रहा था और इसी दौरान गदेरे के तेज बहाव की चपेट में आकर गदेरे के बीच में फंस गया। हरीश ने उसका जीवन सुरक्षित किये जाने, rescue के लिए SDRF का अत्यधिक आभार प्रकट किया।