Tharali Rescue operation, थराली में तमाम बचाव दलों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,6 गम्भीर घायलों को एयरलिफ्ट कर भेजा एम्स।
Tharali Rescue operation, of all rescue teams is going on in Tharali, 6 seriously injured people were airlifted and sent to AIIMS.
Tharali Rescue operation, चमोली (थराली क्षेत्र) में बादल फटने और अतिवृष्टि की घटना से भारी नुकसान हुआ है SDRF, जिला पुलिस, DDRF, फायर सर्विस एवं जिला प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
सभी बचाव दलों की टीमों द्वारा विषम परिस्थितियों के बीच प्रभावित क्षेत्र में फँसे एवं घायल लोगों को सुरक्षित निकालने के साथ-साथ मौके पर ही प्राथमिक उपचार प्रदान किया जा रहा है, अब तक 6 गंभीर घायलों को एयर एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है।