Sanskrit University, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार में किया गया दशम योग दिवस पर भव्य कार्यक्रम।
Sanskrit University, A grand program was organized on the tenth Yoga Day at Uttarakhand Sanskrit University, Haridwar.
Sanskrit University, दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार के योग विज्ञान विभाग में दिव्य एवं भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसके साथ ही पिछले पचास दिन से चल रहे Fifty Days Fity Yoga Sessions पचास दिन पचास योग सत्र कार्यक्रम का समापन भी हो गया।
Sanskrit University, कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, वित् नियंत्रक एवं IQAC डायरेक्टर ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया।
Sanskrit University, विद्यार्थियों शिक्षकों एवं विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र शास्त्री ने योग दिवस की थीम स्वयं और समाज के लिए योग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चित प्रसाधन के उपाय का वर्णन परस्पर व्यवहार को बेहतर करने के लिए ही है , साथ ही यम एवं नियम का पालन हम सभी को अपने जीवन में अवश्य करना चाहिए।
आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ0 कामाख्या कुमार ने योग के व्यावहारिक पक्ष पर सभी का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि योग शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए परमपिता परमेश्वर की मनुष्य के पास एक अमूल्य धरोहर है।
Sanskrit University, यह एक दिन के लिए नहीं, पूरे वर्ष के लिए हमारी दिनचर्या का अभिन्न अंग हो ऐसा हमे प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी, उप कुलसचिव दिनेश कुमार, वित्तनियंत्रक लखेंद्र गौथीयाल, कई संकाय प्रमुख, विभाग अध्यक्ष, शिक्षक एवं काफ़ी मात्रा में छात्र एवं शोधार्थी उपस्थित रहे,Sanskrit University