SDRF, helping hand, केदारनाथ धाम में घोड़े से गिरकर घायल महिला और गंगोत्री में आक्सीजन की कमी से मूर्छित महिला।
SDRF, helping hand, A woman was injured after falling from a horse in Kedarnath Dham and a woman fainted due to lack of oxygen in Gangotri.
मददगार बने एसडीआरएफ जवान,एक को दी ऑक्सीजन दूजी को ले गए हैलिपैड।
SDRF, helping hand, श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर आई एक महिला श्रद्धालु श्रीमती अल्पना गोस्वामी उम्र 65 वर्ष, निवासी, इलाहबाद उत्तरप्रदेश, पिछले दिनों यात्रा के दौरान घोड़े से गिरने के कारण चोटिल हो गयी थी।
SDRF, helping hand, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए केदारनाथ धाम के निकट स्थित विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला श्रद्धालु का पैर फ्रेक्चर था जिस कारण उन्हें हायर सेंटर भेजा जाना नितांत आवश्यक हो गया।
आज 13 जून 2024 को सेक्टर मजिस्ट्रेट, केदारनाथ द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि घायल महिला को अस्पताल से हेलीपैड ले जाया जाना आवश्यक है, SDRF, helping hand,
सूचना पर एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी संतोष रावत के हमराह तत्काल विवेकानंद अस्पताल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा विवेकानंद अस्पताल में पहुंचकर महिला को स्ट्रेचर द्वारा हेलीपैड तक पहुँचाकर हायर सेंटर भिजवाया गया।

वहीं दूसरी ओर गंगोत्री धाम में अहमदाबाद, गुजरात से आई एक महिला श्रद्धालु श्रीमती नैना बेन, उम्र- 48 वर्ष, मंदिर परिसर में दर्शनों हेतु लाइन में लगी हुई थी,SDRF, helping hand,
सांस लेने में तकलीफ होने के चलते ऑक्सीजन लेवल डाउन होने के कारण मूर्छित होकर नीचे गिर गयी। मंदिर परिसर में ड्यूटी पर तैनात SDRF जवानों द्वारा बिना देरी किये पहले पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलिंडर से महिला को ऑक्सीजन दी जिसके बाद स्ट्रेचर के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया ,SDRF, helping hand,