ऋषिकेश पशुलोक बैराज में फंसे बुजुर्ग के जीवन का रखवाला बना एसडीआरएफ

आईडीपीएल निवासी सत्तर वर्षीय घायल को एम्स भेजा

ऋषिकेश 18 जून अपनी रोज की सर्चिंग पर निकली एसडीआरएफ की टीम एक बुजुर्ग व्यक्ति की उस समय जीवन रक्षक बन गई जब शायद वो सत्तर वर्षीय बुरी तरह घायल बुजुर्ग अपने जिंदा बचने की आस छोड़ चुका था।
एसडीआरएफ की टीम को सर्चिंग के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति दूर से पशुलोक बैराज में फंसा हुआ दिखाई दिया।
टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बिना देर किए तत्काल बैराज में उतरकर बुजुर्ग व्यक्ति को चैनल से रेस्क्यू किया।
घायल बुजुर्ग की आईडीपीएल के रहने वाले जगन्नाथ के रुप में पहचान हुई।
बुरी तरह घायल जगन्नाथ की चोटों से लगातार खून बह रहा था।
अतः टीम ने बिना वक़्त गवाए उन्हें तुरन्त एसडीआरएफ के ही वाहन से एम्स अस्पताल पहुंचाया ।
बुज़ुर्ग जगन्नाथ ने बताया की वह बैराज से पहले नदी में गिर गए थे और बहकर बैराज में जा फंसे वह मदद के लिए काफी देर से पुकार रहे थे कि तभी एसडीआरएफ किसी फरिश्ते की तरह उनके प्राणों की रक्षा के लिए प्रकट हो गई। बुजुर्ग व्यक्ति जगन्नाथ की जान बचाने वालों में निरीक्षक कविंद्र सजवान्, मुख्य आरक्षी अर्जुन पंवार,मुख्य आरक्षी किशोर कुमार,आरक्षी प्रकाश मेहता,आरक्षी मातवर सिंह,आरक्षी सुमित नेगी ,पैरामीडिक्स अमित कुमार,चालक सूर सिंह शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *