SDRF, ऋषिकेश- चीला बैराज में डूबे युवक का शव SDRF ने हरिद्वार से बरामद किया।
SDRF, The body of a youth who drowned in Rishikesh-Chila Barrage was recovered by SDRF from Haridwar.
SDRF, 16 अप्रैल को ऋषिकेश चीला शक्ति नहर के पास एक छोटा हाथी(टेंपो) व बाइक की भिड़ंत में लापता युवक का शव आज शनिवार को SDRF ने हरिद्वार से बरामद किया।
16 अप्रैल को ऋषिकेश चीला शक्ति नहर के पास एक छोटा हाथी(टेंपो) व बाइक की भिड़ंत हो गयी थी जिससे बाइक सवार एक युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया जबकि दूसरा युवक शक्ति नहर में गिरकर लापता हो गया था , SDRF
जिसकी SDRF टीम 16 अप्रैल से लगातार सर्चिंग कर रही थी।
घटनाक्रम के अनुसार 16 अप्रैल को आगरा निवासी एक युवक ऋषभ कश्यप अपने दोस्त गिरीश शर्मा के साथ आगरा से रविवार को ऋषिकेश घूमने आया था।
हरिद्वार की ओर जाते समय पशुपति बैराज से 500 मीटर आगे एक विक्रम चालक से उनका एक्सीडेंट हो गया जिसमें बाइक पर पीछे बैठा ऋषभ गंगा नहर में गिर गया तथा पानी में बह गया था, SDRF
आज 20 अप्रैल 2024 को SDRF टीम द्वारा सर्चिंग के दौरान चीला नहर से हरिद्वार की ओर शव को ढूंढ निकाला व राफ्ट की मदद से नहर से बरामद कर लिया गया।
Sdrf द्वारा शव को आगे हरिद्वार क्षेत्र में बाहर निकालकर लक्ष्मणझूला पुलिस को सुपर्द किया गया। परिजनों द्वारा युवक की शिनाख्त कर ली गई है।
युवक की तलाश में SDRF टीम1. निरीक्षक कविंद्र सजवाण 2. SI सचिन रावत, 3. HC अर्जुन सिंह, 4. CT मातबर सिंह, 5. CT अनूप6. CT सुमित 7. मनमोहन 8. अमित शामिल थे, SDRF देखे विडियो 👇