SDRF, जनपद चमोली- ज्योलीबगड, लंगासू के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन से SDRF उत्तराखंड पुलिस ने बरामद किए दो शव।
SDRF, Uttarakhand Police recovered two bodies from an accident-hit vehicle near Jyolibagad, Langasu, Chamoli district.
SDRF, चमोली के लंगासू ज्योली बगड के पास आज 7 जून 2024 को एक बुलेरो सडक से 50 मीटर गहरे गदेरे में गिर गई जिस पर दो लोग सवार थे।
पुलिस चौकी गौचर द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि ज्योलीबगड, लंगासू के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
सूचना पर SDRF, टीम SI मनमोहन सिंह के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई।
बोलेरो नंबर (UK11TA-2301) जो अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर पुल से गधेरे में गिर गया था। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे जिनकी घटनास्थल पर मृत्यु हो गई थी, SDRF
SDRF, टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों व्यक्तियों के शवों को निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
दोनों मृतक चमोली के ग्राम मासो के रहने वाले थे , नरेंद्र सिंह पुत्र जयकृत सिंह उम्र 38 वर्ष R/o ग्राम मासो, चमोली (चालक), अरविंद पुत्र जयपाल सिंह नेगी उम्र 35 वर्ष R/o ग्राम मासो, चमोली,SDRF