Selling Chinese Mazha,चायनीज माझा बेचने वाले दो दुकानदार गिरफ्तार

Selling Chinese Mazha Two shopkeepers arrested for selling Chinese Mazha

जानलेवा चाइनीज मांझा बेचने वालों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस सख्त, गिरफ्तारी है जारी।

Selling Chinese Mazha, बसंत पंचमी पर पतंग बाजी पर चायनीज माझे की बडी खपत को देखते हुए जानलेवा चाइनीज मांझा बेचने वालों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की प्रभावी कार्यवाही लगातार जारी है, पुलिस की बार बार चेतावनी के बाद भी न तो दुकानदार और ना हीं खरीदार बाज आ रहे हैं,जिसे देखते हुए पुलिस ने आज दुकानदारों की गिरफ्तारी के सख्त कदम उठाए।

Selling Chinese Mazha,चायनीज माझा बेचने वाले दो दुकानदार गिरफ्तार

चायनीज माझा बेचने वाले एक दुकानदार को ज्वालापुर पुलिस द्वारा और एक दुकानदार को कनखल पुलिस ने आज शनिवार को गिरफ्तार किया है।

ज्वालापुर में माझा बेचने वाले दो आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 41अवैध जानलेवा चाइनीज मांझे के गट्टू बरामद किए हैं जबकि कनखल में पुलिस ने दुकानदार से 2 गिट्टू अवैध चायनीज मांझा बरामद किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार अवैध चाइनीज मांझे बेचने वालो के विरुद्ध कार्यवाही के लिए जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया।

प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा आदेश के क्रम में तत्काल अलग-अलग टीमें गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए टीमें रवाना की गई।

टीमों द्वारा तत्काल थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध चाइनीज़ मांझा की चैकिंग/छापामारी की गई।
इस क्रम में 01आरोपी अनुज कुमार पुत्र मनीष कुमार निवासी लोधामंडी निकट शक्को वाली मस्जिद कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार के पास से 41 गिट्टू अवैध चाइनीज़ मांझे के साथ पकड़ा गया।

आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 55/2025 पंजीकृत किया गया।
आरोपी दुकानदार अनुज कुमार पुत्र मनीष कुमार निवासी लोधा मंडी निकट शक्को वाली मस्जिद कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार का रहने वाला है।जिसकी गिरफ्तारी में पुलिस टीम प्रभारी चौकी रेल उप नि0नवीन सिंह नेगी, कां0गणेश तोमर, कां0अमित गौड, कां0अर्जुन चौहान ने कारवाई की

[

थानाध्यक्ष कनखल के आदेश पर अलग-अलग टीमें गठित कर थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध चाइनीज़ मांझा की चैकिंग/छापामारी की गई, चैकिंग के दौरान रानी की हवेली चौक बाजार के पास दिनांक 31/01/25 को आरोपी रंजन रस्तोगी पुत्र श्री गोविंद रस्तोगी निवासी होली चौक थाना कनखल हरिद्वार के पास से 02 गिट्टू अवैध चायनीज मांझे की बरामदगी कर पकड़ा गया, तथा आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया आरोपी दुकानदार रंजन रस्तोगी पुत्र गोविंद रस्तोगी निवासी होली चौक थाना कनखल जनपद हरिद्वार। को गिरफ्तार किया गया।पुलिस टीम में उप नि धनराम शर्मा , हे0कां0जितेंद्र कुमार कां0संजू सैनी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *