Silkyara incident,टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए ऑगर मशीन से बडे पाईप डाल, रास्ता बनाने की तैयारी।
Silkyara incident,To rescue the laborers trapped in the tunnel, big pipes were laid with the auger machine and preparations were made to make a path.
प्रधानमंत्री ने दो बार मुख्यमंत्री धामी को फोन कर राहत बचाव कार्यों की जानकारी ली।
Silkyara incident, उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल के अंदर फंसे मजदूरों को निकालने के लिए ऑगर मशीन की सहायता से बड़े व्यास के एमएस पाईप डालने की तैयारी अंतिम दौर में है।
मौके पर जरूरी साजो सामान के साथ विशेषज्ञ व इंजीनियर की टीम मौजूद हैं।
उत्तराखंड सिल्क्यारा की मौजूदा स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से दो बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर जानकारी ले चुके हैं, उन्होंने फोन पर उत्तरकाशी के सिल्क्यारा के पास टनल में फंसे श्रमिकों के राहत और बचाव कार्य के बारे में जानकारी ली , Silkyara incident,
मुख्यमंत्री ने राहत और बचाव कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न राज्य और केंद्रीय एजेंसियां परस्पर समन्वय और तत्परता के साथ राहत और बचाव कार्य में जुटी है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया और बचाव कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।, Silkyara incident,बचाव कार्य के लिए बड़े व्यास के ह्यूम पाइप हरिद्वार और देहरादून से मंगवा लिये गये हैं,Silkyara incident,