silkyara rescue,आज शाम या कल सुबह तक, टनल में फंसे मजदूरों को दिख सकेगा नीला आसमानsilkyara rescue,आज शाम या कल सुबह तक, टनल में फंसे मजदूरों को दिख सकेगा नीला आसमान

silkyara rescue,आज शाम या कल सुबह तक, टनल में फंसे मजदूरों को दिख सकेगा नीला आसमान

silkyara rescue, by this evening or tomorrow morning, workers trapped in the tunnel will be able to see blue sky

संभावनए जगी रेसक्यू में आशातीत सफलता की उम्मीद

समाचार लिखे जाने तक और नई सूचना खुश खबरी के साथ आई है,अभी अभी उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा पिछले एक घंटे से हम जो काम कर रहे थे उसमे एक और  6 मीटर की लेंथ ऑगर ड्रिल से इन्सर्ट कर चुके हैं जो बडी  खुश खबरी है|

silkyara rescue,उत्तराखंड शासन के सचिव नीरज खैरोल ने टनल को लेकर नई प्रगति के बारे में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कुछ नये डवलपमेंट हैं जिनके बारे में एनएचएआईडीसीएल के एमडी महमूद अहमद,जानकारी दे रहे हैं,महमूद अहमद ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा अब तक तीन और 39 मीटर ड्रिलिंग रात पोने एक बजे ड्रिलिंग शुरु की 800 एम एम का पाइप इन्सर्ट कर दिया गया है खुशी की बात तब है जब 45 से 50 मीटर तक पाइप ड्रिल न कर लें तब तक शायद मजबूती से न बोल पाएं शाम या रात तक हम आप से नए डवलपमेंट पर बात करेंगे प्रार्थना है की हम कामयाब हों बार्कोट साईट से भी हम होरीजेंटल ड्रिलिग कर रहे हैं उसमे भी तीसरी ब्लास्ट हम कर चुके है आज से हम उधर से भी 800 मीटर पाइप इन्सर्ट कर रहे हैंsilkyara rescue,देखें वीडियो –

सचिव नीरज खैरोल ने बताया की अब हम टनल के भीतर मजदूरों से वीडियो के अलावा sdrf और ndrf ने एक अडिओ कम्यूनिकेशन एक माईक्रो फोन और स्पीकर स्थापित किया गया है अब हेडफोन और माइक्रो फोन के जरिए बात हो पा रही है
स्वास्थ्य को लेकर भी हम सभी से बारी बारी बातचीत कर रहे है |silkyara rescue,

silkyara rescue,आज शाम या कल सुबह तक, टनल में फंसे मजदूरों को दिख सकेगा नीला आसमान
silkyara rescue,आज शाम या कल सुबह तक, टनल में फंसे मजदूरों को दिख सकेगा नीला आसमान

पाइप डाले जाने के बाद से अभी अभी रोज म्अर्रा की जरूरी चीजें अंडर गार्मेंट्स वगैराह भी भेजे गए हैं आज रात या कल सुबह तक अच्छी खबर आने की उम्मीद बनी हुई है आज शाम को दिल्ली में पीआईबी द्वारा भी इस बारे में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है |

silkyara rescue,सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिये चलाये जा रहे रेस्क्यू अभियान के सम्बन्ध में प्रेस को जानकारी देते हुए उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे, सचिव उत्तराखंड शासन डॉ० नीरज खैरवाल,जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला,महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, एनएचएआईडीसीएल के एमडी महमूद अहमद, कमांडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी मौजूद रहे।silkyara rescue,

 

 

2 thought on “silkyara rescue,आज शाम या कल सुबह तक, टनल में फंसे मजदूरों को दिख सकेगा नीला आसमान”
  1. बहुत टाइम हो गया है काफी लोग अंदर हैं परेशान भी है अच्छी खबर तो बनती है🙏

  2. बहुत टाइम हो गया है सभी लोग परेशान हैं उनके अपने परिचित ज्यादा परेशान है तो सभी को अच्छी खबर का इंतजार है🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *