Silkyara Tunnel,एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा पहुंचा सुरंग में।Silkyara Tunnel,एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा पहुंचा सुरंग में।

Silkyara Tunnel,एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा पहुंचा सुरंग में।    

  Silkyara Tunnel, Endoscopic Flexi Camera reached the tunnel.  

 दुनिया के सामने आई मजदूरों की संख्या और उनकी कुशल-क्षेम, परिजनों और जनता में खुशी

आखिरकार टनल में फंसे मजदूरों को सामने देखने में सफल हुए परिजन, आधुनिक तकनीक और बचाव दलों की सूझबूझ की प्रशंसा करते हुए लोगों ने गहरी प्रसन्नता जाहिर की है पिछले दस दिनों से असमंजस और चिंता का वातावरण केवल उत्तराखंड ही नहीं देश भर में बना हुआ है आखिरकार 41 जिंदगियां दांव पर लगी हुई हैं।

Silkyara Tunnel,एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा पहुंचा सुरंग में।
Silkyara Tunnel,एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा पहुंचा सुरंग में।

कल पहली सफलता छः इंच का पाईप इंसर्ट करने से शुरू हुई, दोपहर बाद खाने में खिचड़ी और अन्य सामान मजदूरों तक पहुंचा और आज कैमरे ने मजदूरों की कुशलक्षेम दुनिया को दिखा दी।

सभी 41 मजदूरों की गिनती भी की गई और हाल-चाल पूछा गया उत्तरकाशी, सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन में टनल में फंसे श्रमिकों तक एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा पहुचाये जाने से मजदूरों की संख्या और उनकी कुशल-क्षेम दुनिया ने जानी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *