Sita Ram Dham , सीता राम धाम में ब्रह्मलीन डाक्टर स्वामी मोहन दास रामायणी की पंचम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
Sita Ram Dham, Tribute meeting organized at Sita Ram Dham on the fifth death anniversary of Dr. Swami Mohan Das Ramayani
मेरे गुरु से मेरा पिता पुत्र का नाता था-मंहत सूरज दास
Sita Ram Dham,हरिद्वार खडखडी भूपतवाला स्थित सीता राम धाम के ब्रह्मलीन 1008 महामंडलेश्वर डॉक्टर स्वामी मोहन दास रामायणी की पंचम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सीता राम धाम में किया गया।

रामायण पर पीएचडी धारक,रामायण के परम ज्ञाता, सहृदय और मिलनसार,पाक कला में निपुण स्वामी मोहन दास को अपने बनाये नित नए व्यंजन मित्रों अतिथियों को परोसना बेहद पसंद था।

इस अवसर पर संत समाज के तमाम वरिष्ठ संतों महंतों ने Sita Ram Dham,सीता राम धाम पहुंच कर ब्रह्मलीन डाक्टर स्वामी मोहन दास रामायणी को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वर दास की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी,चेतन ज्योती आश्रम के संचालक महामंडलेश्वर स्वामी संजय महाराज, सुदर्शन आश्रम के महंत रघुबीर दास,गीता कुटीर के प्रबंधक शिवदास, सहित अन्य कई वरिष्ठ संतों ने महामंडलेश्वर मोहन दास रामायणी के जीवन और कृतित्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में ब्रह्मलीन डाक्टर स्वामी मोहन दास रामायणी के परम शिष्य स्वामी बाल स्वामी महंत सूरज दास महाराज ने सभी आये हुए अतिथि संतों और श्रद्धालुओं का धन्यवाद करने के बादNewsok24.comसे बातचीत करते हुए अपने गुरु की स्मृतियों से अपने मन की भाव विहवल्ता प्रकट की, देखें -विडियो👇
श्रद्धांजलि सभा के बाद भोजन प्रसाद भंडारे का आयोजन भी किया गया।

खडखडी भूपतवाला क्षेत्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिरुद्ध भाटी अन्य साथी नेताओं के साथ Sita Ram Dham, सीता राम धाम पहुंच कर बालसंत महंत सूरज दास का माल्यार्पण और पटके से अभिनंदन किया और ब्रह्मलीन डाक्टर स्वामी मोहन दास के जीवन आदर्शों को याद किया,Sita Ram Dham देखें वीडियो 👇
सबस्क्राइब और लाईक भी जरुर करें 🙏