*कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर हरिद्वार नगर निगम की विशेष सफाई व्यवस्था*
हरिद्वार। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर हरिद्वार में लाखों श्रद्धालु पवित्र गंगा स्नान के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच घाटों पर स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखना नगर निगम के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है।
रोड़ी बेलवाला घाट, हर की पैड़ी, ओम घाट, बिरला घाट, अलकनंदा घाट और विष्णु घाट जैसे प्रमुख स्थलों पर नगर आयुक्त नंदन कुमार के निर्देशन में बीती रात से ही विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
नगर निगम ने सफाई व्यवस्था के लिए मुख्य स्वच्छता निरीक्षक अर्जुन सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, जबकि स्वच्छता निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल को हर की पैड़ी और अपर रोड क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है।
दोनों अधिकारी अपनी टीमों के साथ लगातार घाटों पर डटे हुए हैं। अत्यधिक भीड़ को देखते हुए इस बार ग्रीन गार्बेज बैग्स का उपयोग किया जा रहा है, ताकि कचरा आसानी से एकत्र किया जा सके, क्योंकि भीड़ के कारण वाहन घाटों तक नहीं पहुँच पा रहे हैं।

नगर निगम की आवारा पशु पकड़ने की टीम भी घाट क्षेत्रों में तैनात है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही, घाटों पर गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध मौके पर ही चालान कार्रवाई भी की जा रही है।
नगर आयुक्त नंदन कुमार कहा कि कार्तिक पूर्णिमा जैसे अवसर पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ के बावजूद नगर निगम की टीमें पूरी तत्परता से सफाई कार्य में जुटी हैं। हमारा प्रयास है कि श्रद्धालुओं को एक स्वच्छ, सुरक्षित और शांत वातावरण मिले।
मुख्य स्वच्छता निरीक्षक अर्जुन सिंह ने बताया हमारी टीम निरंतर घाटों पर सफाई कार्य में जुटी है। भीड़ बहुत अधिक है, लेकिन सफाई व्यवस्था में कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है वहीं निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल का कहना है कि हर की पैड़ी क्षेत्र में सफाई, सुरक्षा और सुचारु आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम लगातार सक्रिय है।
हरिद्वार नगर निगम का यह संगठित प्रयास आस्था और स्वच्छता, दोनों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का परिचायक है।