Special Judge Vigilance विशेष न्यायाधीश विजिलेंस गढ़वाल ने 6 पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश धारा 156 (३)के तहत पारित किये।
Special Judge Vigilance Garhwal passed orders to register a case against 6 police personnel under section 156 (3).
बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसा कर 5 लाख मांगने का आरोप।
उधार दिए पैसे मांगने की मिली बड़ी सजा
Special Judge Vigilance उधार दिए पैसे वापिस मांगने की सजा भुगत रहे जगजीत पुर निवासी गोपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय राम शाह को आखिरकार भ्रष्टाचार से संबंधित विशेष न्यायाधीश विजिलेंस गढ़वाल क्षेत्र अपर सत्र न्यायाधीश देहरादून अंजलि नौलियाल की अदालत से न्याय का उजाला दिखाई दिया है।
Special Judge Vigilance,विशेष न्यायाधीश विजिलेंस गढ़वाल क्षेत्र अपर सत्र न्यायाधीश देहरादून अंजलि नौलियाल की अदालत ने बलात्कार के एक झूठे मामले में फाईनल रिपोर्ट लगाने के नाम पर मांगी जा रही पांच लाख की रिश्वत मांगे जाने के साक्ष्यों को सही पाते हुए जगजीतपुर पुलिस चौकी के पूर्व इंचार्ज खेमेन्द्र गंगवार हाल तैनाती शांतरशाह पुलिस चौकी इंचार्ज,सब इंस्पेक्टर हेम लता, कांस्टेबल पूनम सोरियाल, कांस्टेबल बलवंत, कांस्टेबल विरेन्द्र और हेड कांस्टेबल पप्पू कश्यप सहित 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश धारा 156 (३)के तहत पारित किये है।
दरअसल घटना क्रम के अनुसार जगजीत पुर निवासी गोपाल सिंह ने 2021 में जगजीत पुर के ही रहने वाले दो भाईयों पंकज और अमन को 70,000 रुपए चैक और नगद उधार दिए थे।
गोपाल सिंह के शिकायती पत्र के अनुसार
नियत समय बीत जाने के बाद गोपाल सिंह ने जब पंकज और अमन से पैसे वापस मांगे तो दोनों भाईयों ने गोपाल को पैसा देने से इंकार करते हुए दोबारा पैसा न मांगने की धमकी देते हुए बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी।
गोपाल ने मामले से संबंधित शिकायत कनखल थाने में दर्ज की लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर गोपाल ने देहरादून पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को शिकायती पत्र भेजा जिससे खफा हो कर पंकज और अमन ने थाना कनखल में अपनी ही बहन से बलात्कार का झूठा इल्जाम लगाते हुए धारा 376 में मुकदमा दर्ज कर दिया।
गोपाल सिंह ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि थाना कनखल में तैनात छः लोगों ने मिल कर उससे मामले में फाईनल रिपोर्ट लगाने के नाम पर 5 लाख रुपए देने का दबाव शुरू कर दिया, नहीं देने पर थाने में बंद कर बुरी तरह पीटा और झूठे साक्ष्य बनाये।
गोपाल सिंह के अनुसार प्रार्थी ने हरिद्वार में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में वाद प्रस्तुत किया।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हरिद्वार ने मामले को भ्रष्टाचार का मामला पाते हुए देहरादून की भ्रष्टाचार के मामलों के लिए
Special Judge Vigilance,विशेष रूप से गठित विशेष न्यायाधीश विजिलेंस गढ़वाल क्षेत्र की अदालत में मामला पेश करने को कहा।
जिस पर गोपाल सिंह ने एक रजिस्ट्रर्ड पत्र विशेष न्यायाधीश विजिलेंस गढ़वाल क्षेत्र की अदालत में पेश किया।
जिस पर कार्रवाई करते हुए अंजली नौलियाल विशेष न्यायाधीश विजिलेंस गढ़वाल क्षेत्र ने 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश धारा 156 (३)के तहत पारित किये है।Special Judge Vigilance