Chilla Range Warden, चीला रेंज वार्डन आलोकी का हरिद्वार में देर शाम किया गया अंतिम संस्कार

Chilla Range Warden Alok’s last rites were performed late evening in Haridwar.

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने भी पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Chilla Range Warden, हरिद्वार, राजाजी पार्क की चीला रेंज में
सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में चार वन अधिकारियों की मौत हो गयी थी. जबकि महिला अधिकारी और वन्य जीव प्रतिपालक (SDO) चीला, आलोकी दुर्घटना में लापता हो गयी थी, जिनकी तलाश में SDRF द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा था।

Chilla Range Warden आज सुबह एस डीओ आलोकी का शव मिलने के बाद

Chilla Range Warden, चीला रेंज वार्डन आलोकी का हरिद्वार में देर शाम किया गया अंतिम संस्कार
Chilla Range Warden, चीला रेंज वार्डन आलोकी का हरिद्वार में देर शाम किया गया अंतिम संस्कार

आज बृहस्पतिवार को देर शाम सुश्री आलोकी के पार्थिव शरीर को अन्तिम संस्कार के लिये खड़खड़ी श्मशान घाट लाया गया, जहां अन्तिम संस्कार के साथ परिजनों,सहकर्मियों और जनप्रतिनिधियों
द्वारा अश्रूपूरित विदाई दी गयी,Chilla Range Warden

Chilla Range Warden, चीला रेंज वार्डन आलोकी का हरिद्वार में देर शाम किया गया अंतिम संस्कार
Chilla Range Warden, चीला रेंज वार्डन आलोकी का हरिद्वार में देर शाम किया गया अंतिम संस्कार

सुश्री आलोकी को मुखाग्नि उनके पति डॉक्टर समीर चौधरी व बहन के बेटे ने दी,सुश्री आलोकी को वन मंत्री, सुबोध उनियाल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, निदेशक राजाजी साकेत बडौला, डीएफओ नीरज शर्मा, एसडीएम अजय बीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रविन्द्र जुवॉंठा, परिजन, बड़ी संख्या में पदाधिकारी, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी, जन-समूह ने श्रद्धांजलि देते हुये दिवंगत आत्माओं की शान्ति की कामना की तथा ईश्वर से शोक संतप्त परिजनों को यह दारूण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिये प्रार्थना
की ,Chilla Range Warden

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *