जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशों पर सोमवार को जनपद की बड़कोट तहसील के राणाचट्टी आपदा प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
आपदा के बाद स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए लगाए गए इस शिविर में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कुल 118 लोगों को शिविर से लाभान्वित किया गया। इनमें से 38 लोगों की बीपी जांच, 34 लोगों की शुगर जांच की गई। प्राथमिक उपचार हेतु 45 मरीजों को दवाइयाँ वितरित की गईं।
शिविर में गर्भवती महिलाओं के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए। एक गर्भवती महिला को आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं, वहीं स्वास्थ्य की दृष्टि से गंभीर एक गर्भवती महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बड़कोट के लिए रेफर किया गया। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को आयरन व कैल्शियम की गोलियाँ वितरित की गईं तथा बच्चों को एलबेंडाजोल की खुराक दी गई।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न होना पड़े, इसके लिए प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रभावित इलाकों में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर लगाने की पहल की गई है।
ग्रामीणों ने प्रशासन द्वारा की गई इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आपदा की घड़ी में स्वास्थ्य सुविधा मिलना बड़ी राहत है।