डीएम नाम से मशहूर युवक को मंहगा पड़ा सोशल मीडिया पर दहशत फैलाना
Spreading panic on social media cost dearly to a young man known as DM
तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर रंगबाजी हरिद्वार में की तो मुश्किल, एसएसपी
हरिद्वार 15 जून लक्सर सोशल मीडिया का हीरो बनने के शौकिन हरिद्वार के एक युवक को अवैध हथियारों की नुमाइश कर सोशल मीडिया पर वायरल करना बहुत मंहगा पड गया।
युवक सोशल मीडिया पर डीएम नाम से खुद के विडियो हथियारों को लहराते हुए और धमकीयों भरे अंदाज में वायरल कर रहा था जिसकी शिकायत पुलिस में किसी ने कर दी।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी युवक शिवम उर्फ़ डीएम को जसोदरपुर तिराहा सुल्तानपुर से अवैध तमंचा व चार जिन्दा कारतूस के साथ पुलिस ने दबोच लिया।
शिवम उर्फ़ डीएम पुत्र राजकुमार निवासी सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार से पुलिस ने एक अवैध तंमचा मय चार जिंदा कारतूस बारह बोर बरामद किए हैं कारवाई करने वाले पुलिसकर्मियों में उपनिरिक्षक मनोज, हेडकांस्टेबल पंचम प्रकाश कानि०अजीत तोमर शामिल थे।