हरिद्वार के दो दिवंगत पत्रकारों के परिवार को पांच पांच लाख के बैंक ड्राफ्ट वितरित

हरिद्वार 13 जून उत्तराखण्ड पत्रकार कल्याण कोष के सदस्य त्रिलोक चन्द्र भट्ट एवं जिला सूचना अधिकारी हरिद्वार प्रमोद तिवारी ने पत्रकार कल्याण कोष(कारपस फण्ड) के अन्तर्गत दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने के क्रम में श्रीमती प्रीती रानी, पत्नी स्वर्गीय रूद्रेश फौजी, सम्पादक, भाष्कर चेतना हरिद्वार

एवं श्रीमती हिमानी उपाध्याय, पत्नी स्वर्गीय सन्तोष उपाध्याय, फोटोग्राफर राष्ट्रीय सहारा हरिद्वार को आर्थिक सहायता के पांच-पांच लाख के बैंक ड्राफ्ट प्रदान किये।
श्रीमती प्रीती रानी एवं श्रीमती हिमानी उपाध्याय ने आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिये उत्तराखण्ड सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये भी पढ़ें:-

महिला रैन बसेरों में कूलर की व्यवस्था को नगर आयुक्त को चिट्ठी

हरिद्वार स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि महिला रैन बसेरों में यात्री ठहरे हुये है परन्तु उक्त रैन बसेरों में किसी भी प्रकार का कोई भी पंखा एवं कूलर नहीं पाया गया, जिससे रैन बसेरों में ठहरे यात्रियों को गर्मियों के कारण रैन बसेरों से बाहर की ओर सो रहे है जो स्थिति ठीक नहीं है।

अतः उपरोक्तानुसार आपको निर्देशित किया जाता है कि हरिद्वार स्थित महिला रैन बसेरों में तत्काल कूलर एवं पंखा लगवाना सुनिश्चित करें तथा अन्य रैन बसेरों पर भी यदि ऐसी स्थिति पाई. जाती है तो उक्त रैन बसेरों में भी पंखा एवं कूलर लगवाना सुनिश्चित करें, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिये आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।

ये भी पढ़ें:-

उपजिलाधिकारी लक्सर को पुत्र क्षति, खडखडी शमशान घाट पर किया अंतिम संस्कार।

हरिद्वार: उप जिलाधिकारी लक्सर गोपाल राम बिनवाल के सुपुत्र, योगेश बिनवाल, जिनका दिल्ली में इलाज के दौरान असामयिक निधन हो गया था, का खड़खड़ी शमशान घाट पर अन्तिम संस्कार करते हुये अश्रुपूरित अन्तिम विदाई दी।
खड़खड़ी शमशान घाट पर श्री सतपाल ब्रह्मचारी, अपर जिलाधिकारी,वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), पी0एल0 शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एसडीएम भगवानपुर ब्रजेश तिवारी, परीक्षा नियंत्रक उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग अवधेश कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, ए0आर0 कोआपरेटिव राजेश चौहान,गोपाल राणा आदि ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुये ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने तथा शोक संतप्त परिजनों को यह दारूण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिये प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *