Standing in Ganga, गंगा की धारा में खड़े हो प्रियंका वाड्रा के पोस्टर ले , वायनाड से सांसद बनाने की उठाईं मांग।Standing in Ganga, गंगा की धारा में खड़े हो प्रियंका वाड्रा के पोस्टर ले , वायनाड से सांसद बनाने की उठाईं मांग।

Standing in Ganga, गंगा की धारा में खड़े हो प्रियंका वाड्रा के पोस्टर ले , वायनाड से सांसद बनाने की उठाईं मांग।

Standing in Ganga, holding posters of Priyanka Vadra, raised demand to make her MP from Wayanad.

कांग्रेस आलाकमान को पत्र भेज, किया गंगा दशहरा पर गंगा पूजन।

रिपोर्ट -लव कुमार शर्मा

Standing in Ganga, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व सभासद अशोक शर्मा के नेतृत्व में गंगा दशहरा पर प्रियंका वाड्रा के चित्रों के साथ गंगा की धारा में खडे हो कर गंगा पूजन कर प्रियंका गांधी वाड्रा को वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़वाने की मांग उठाई।

Standing in Ganga, कनखल स्थित श्री यंत्र मंदिर घाट पर गंगा की धार में कार्यक्रम के दौरान अशोक शर्मा ने कहा कि आला कमान प्रियंका गांधी वाड्रा को लोकसभा भेजे।

Standing in Ganga, गंगा की धारा में खड़े हो प्रियंका वाड्रा के पोस्टर ले , वायनाड से सांसद बनाने की उठाईं मांग।
Standing in Ganga, गंगा की धारा में खड़े हो प्रियंका वाड्रा के पोस्टर ले , वायनाड से सांसद बनाने की उठाईं मांग।

इसके लिए निवर्तमान मेयर, पार्षदों और कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षरयुक्त पत्र भी आला कमान को भेजा जा रहा है,Standing in Ganga,

प्रियंका गांधी वाड्रा एक बहुत अच्छी वक्ता हैं और उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए के खिलाफ देश में माहौल बनाया।

जनता के मुद्दों को बहुत भलीभांति उठाती हैं, प्रियंका गांधी वाड्रा की लोकप्रियता दिनोदिन बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रियंका गांधी वाड्रा से घबराती है।

Standing in Ganga, बीजेपी सरकार में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। नीट, लोक सेवा आयोग और अन्य सरकारी परीक्षाएं घोटालों की भेंट चढ़ रही।

पूरे चुनाव में भाजपा ने कहीं भी रोजगार की बात नहीं कही, लोकसभा में इस बार विपक्ष मजबूत है और सरकार अपनी मनमानी नहीं कर सकेगी। भाजपा ने बैसाखियों के सहारे सरकार बनाई हुई है, Standing in Ganga,

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हांडा, निवर्तमान पार्षद जफर अब्बासी, तासीन अंसारी, मनोज सैनी, बृजमोहन बड़थ्वाल, सुनील कुमार, सुंदर सिंह मनवाल, हरद्वारी लाल, वसीम सलमानी, शुभम अग्रवाल, ऐश्वर्य पंत, वीरेंद्र भारद्वाज, स्वाति सिंह, लव गुप्ता, शिवप्रसाद सेमवाल, संजय आनंद, समर्थ अग्रवाल, राजकुमार ठाकुर, सतेंद्र वशिष्ठ, सोनू लाला, जगदीप असवाल, सीपी सिंह, संगम शर्मा, सुमित भाटिया, नारायण कुमार, राजन राठौर, देवेश गौतम आदि उपस्थित थे, Standing in Ganga

One thought on “Standing in Ganga, गंगा की धारा में खड़े हो प्रियंका वाड्रा के पोस्टर ले , वायनाड से सांसद बनाने की उठाईं मांग।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *