State EC, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निगम रूडकी की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण को क्रमबद्ध कार्यक्रम घोषित।

State EC, State Election Commission declared the detailed revision of electoral rolls of Municipal Corporation Roorkee as a systematic programme.

State EC, हरिद्वार 18 जून, 2024: अपर जिलाधिकारी / जिला निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी (स्था०नि०) दीपेन्द्र सिंह नेगी ने नगर निगम रूडकी क्षेत्र की जनता को सूचित करते हुए कहा कि मा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निगम रूडकी की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण-2024 हेतु निम्न कार्यक्रम जारी किया गये हैं।

State EC, संगणक द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण की अवधि 15.06.2024 से 29.06.2024 तक (15 दिन), प्रारूप नामावली की पाण्डुलिपि तैयार करना दिनांक 30.06.2024 से 02.07.2024 तक (03 दिन), प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की डाटा ईन्ट्री/फोटो स्टेट दिनांक 03.07.2024 से 22.07.2024 तक (20 दिन), निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन दिनांक 23.07 2024 ,निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य के निरिक्षण तथा दावे/आपत्ति दाखिल करने की तिथि से 24.07.2024 से 30.07.2024 तक (07 दिन), दावे तथा आपत्तियों के निस्तारण की अवधि 31.07.2024 से 02.08.2024 तक (03 दिन), पूरक सूचियों की तैयारी सूचियों की डाटा इन्ट्री/फोटो स्टेट दिनांक 03.08.2024 से 08.08.2024 तक (06 दिन), निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन 09.08.2024 तक रहेगा।

उन्होनें यह भी अवगत कराया कि दिनांक 15.06.2024 से 29.06.2024 तक घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण का कार्य संगणको द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है। यदि आपके घर अभी तक संगणक नहीं पहुंचे हो अथवा गणना में कोई शिकायत हो तो कृपया जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निकाय)/प्रभारी अधिकारी पचास्थानि चुनावालय/जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी /निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से दूरभाष पर अथवा व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करें, नगर निगम रूडकी क्षेत्र के अर्थ व्यक्ति कृपया गणना की अवधि में ही अपना नाम मतदाता सूची में, सुनिश्चित करा लें। ऐसे भारतीय नागरिक जो नगर निगम रूडकी के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत मामूली तौर पर निवास कर रहे हों, दिनांक 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु प्राप्त हो. अपने से संबंधित वार्ड की निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने के लिये अहे होंगे बशर्ते वह अन्यथा अनर्ह न हो. सही एवं परिपूर्ण नामावली स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन की आधारशिला है और इसका सही बनना प्रत्येक नागरिक के सक्रिय सहयोग पर निर्भर है।, State EC

State EC, अपना और अपने परिवार के सभी अर्थ सदस्यों के नाम निर्वाचक नामावली में आवश्य दर्ज करायें और इस हेतु घर पर पंहुचने बाले कर्मचारी को वाछित सहयोग प्रदान करें

यदि दिनांक 29.06.2024 तक कोई सगणक आपके घर न पहुंचे तो आप तत्काल अपने क्षेत्र के उप जिलाधिकारी/ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक नगर आयुक्त नगर निगम रूडकी से व्यक्तिगत रूप से या दूरभाष से सम्पर्क कर सकते हैं, State EC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *