
swami vivekananda charitable,स्वामी विवेकानंद चैरिटेबल हास्पिटल दे रहा एम्स डॉक्टरों से परामर्श की सुविधा-डाक्टर संजय शाह
Swami Vivekananda Charitable Hospital is providing consultation facility with AIIMS doctors – Dr. Sanjay Shah
Swami Vivekananda charitable, चिकित्सा सेवाओं को लेकर लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं,जो बुरी तरह झकझोर देती हैं, बात चाहे दक्ष(परफेक्ट)चिकित्सा देने की हो या फिर हर व्यक्ति की सामर्थ्य के दायरे में आने वाली चिकित्सा सेवाओं की, चारों तरफ़ एक कोलाहल सा है।
ऐसे में कोई अस्पताल जो कम शोर-शराबे के साथ न्यूनतम दरों पर साफ सुथरी चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहा हो तो ध्यान जाना लाजिमी है।
हरिद्वार में ही अवधूत मंडल आश्रम के निकट काम कर रहा स्वामी विवेकानंद चैरिटेबल हास्पिटल थोड़ा सा ठहर कर सोचने पर मजबूर जरुर करता है।
हरिद्वार सहित उत्तराखंड के चार धामों में निशुल्क चिकित्सा सेवाएं दे रहा स्वामी विवेकानंद चैरिटेबल हास्पिटल के डायरेक्टर डाक्टर संजय शाह से बातचीत करते हुए हमने हास्पिटल की सक्षमता को जानने-समझने का प्रयास किया देखें क्या कह रहे हैं स्वामी विवेकानंद चैरिटेबल हास्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर संजय शाह।