मुख्यमंत्री ने दिखाई मैराथन को हरी झंडी
मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर भारत का मानसम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है, और भारत तेजी से विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में विश्व स्तरीय जी20 की मेजबानी के लिए उत्तराखंड राज्य को चुनने के धन्यवाद के तौर पर आज रविवार 7 मई को देहरादून के जोगी वाला में “थैंक्यू मोदी जी फॉर जी20 इन उत्तराखण्ड’’ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा,यह उत्तराखण्ड के लिए गर्व का विषय है कि, राज्य को जी20 की तीन बैठकें मिली हैं।
इसमें से एक बैठक का रामनगर में सफल आयोजन किया जा चुका है। उत्तराखण्ड को जी20 की तीन बैठकें मिलने पर मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा इस वर्ष जी20 की अध्यक्षता भारत को मिली है, इसकी बैठकें देश में अलगअलग स्थानों पर आयोजित की जा रही है। अपनी सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने का यह हमारे पास अच्छा अवसर है।
उन्होंने कहा कि देश आजादी के अमृत काल में प्रवेश कर चुका है, आने वाले 25 साल देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम संकल्प के साथ नये उत्तराखण्ड में आगे बढ़ रहे हैं। उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी राज्यों में लाने के लिए सबको एकजुट होकर आगे बढ़ना है।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ ही हमें अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाना है। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि 2025 तक देवभूमि उत्तराखण्ड को ड्रग्स फ्री बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक सुभाष भट्ट, जिलाध्यक्ष भाजपा, ऋषिकेश रविन्द्र राणा, कुलपति सुभारती विश्वविद्यालय प्रो. यशवर्द्धन एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।