लखीमपुर खीरी के शिक्षकों की बस हरिद्वार में पलटी।

लखीमपुर खीरी से हरिद्वार यात्रा पर आये शिक्षकों की बस हरिद्वार में थाना श्यामपुर के पास अचानक अनियंत्रित हो कर पलट गई, श्यामपुर थाना क्षेत्रांतर्गत चिंडियापुर चैक पोस्ट पिकेट पर तैनात कॉन्स्टेबल जयदेव और पीआरडी बालकराम ने तुरंत बस का पिछला शीशा तोड़कर शिक्षकों को सकुशल बाहर निकाला।

कुछ शिक्षकों को थोड़ी बहुत मामूली चोटें आई हैं जिनको प्राथमिक उपचार दिलाया जा रहा है।

बस में सवार शिक्षकों ने हरिद्वार पुलिस का उनकी जान बचाने और सहायता के लिए आभार जताया।

रिपोर्ट एक मोबाइल की,बरामद पांच

चोरी के पांच मोबाइल फोन के साथ एक युवक को पुलिस ने घटना के मात्र बारह घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
चोर से बरामद मोबाइल फोनों की कीमत 60,000/रुपए बताई जा रही है।
बरामद मोबाइल फोनों में दो
मोबाइल फोन रेडमि,
दो मोबाइल फोन रियल मि, और एक मोबाइल फोन वीवो कम्पनी का है।


छतरपुर जिला शाहजहां पुर का रहनेवाला युवक अंकिल पुत्र अलीशेर हरिद्वार के इंडस्ट्रियल एरिया सिडकुल में रह रहा है, शुक्रवार को अकिल ने थाना सिडकुल में अपने कमरे से फोन चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाई थी,

जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा 12 घंटे के भीतर ही अभियुक्त नाजिम पुत्र मुन्ने को टेंपो स्टैंड रोशनाबाद से चोरी के मोबाइल व अन्य 4 मोबाइल फोन के साथ दबोचा गया।

गिरफ्तार 21वर्षीय नाजिम पुत्र मुन्ने निवासी ग्राम खुदागंज थाना खुदागंज जिला शाहजहांपुर उतर प्रदेश का रहने वाला है जो फिलहाल रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार में रह रहा था।

उप निरीक्षक संदीप चौहान अ0उ0नि0 सुभाष रावत ने नाजिम को पांच फोन के साथ गिरफ्तार किया।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *